अभिनेता वरुण धवन ने आगामी परियोजनाओं में अपनी फीस बढ़ाने की अफवाहों का खंडन किया. वरुण ने इस साल 'बदलापुर' और 'एबीसीडी 2' जैसी हिट फिल्में दी हैं.
वरुण ने 'मांझी- द माउंटेन मैन' की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर यहां एक थियेटर में कहा, 'मैंने अपनी फीस में बढ़ोतरी नहीं की है. मेरे लिए पैसा मानदंड नहीं है. मैं अपने तरीके से फिल्म करता हूं. मैं पैसों के लिए फिल्म नहीं करता.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, 'यह अद्भुत है. यह सच्ची घटना पर आधारित कहानी है और इस तरह की फिल्में प्रोत्साहित करती हैं और मेरे ख्याल से नवाजुद्दीन का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन हो सकता है.'
केतन मेहता के निर्देशन में बनी 'मांझी- द माउंटेन मैन' में राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं. यह शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट: IANS