सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में खबरें थी कि इस 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर उन्हें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली आने का न्योता मिला है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस खबर को पूरी तरह से गलत करार दिया.
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'जी नहीं, ये खबर बिल्कुल गलत है, मुझे कोई भी ऐसा न्योता नहीं आया है और रही बात गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तो वो तो मैंने कई बार देखें हैं.'
जब अमिताभ से पूछा गया कि स्वच्छता अभियान के कारण क्या बदलाव देखने को मिला है, तो अमिताभ ने जवाब दिया, 'लोग काफी जागरुक हो रहे हैं, अब लोगों ने चलते-चलते सड़क पर पानी की बोतलें फेंकनी बंद कर दी है और हम सब भी जहां कहीं भी शूटिंग करते रहते हैं, शूटिंग खत्म होने के बाद उस स्थान को पूरी तरह से क्लीन करने के बाद ही घर जाने की सोचते हैं. तो हां, सच में बदलाव आया है.'
वैसे अमिताभ बच्चन और इल्लैया राजा ने मिलकर 'राष्ट्र गान' को भी गाया है, जो फिल्म रिलीज के हफ्ते में थिएटर्स में भी दिखाया जा सकता है, इस वीडियो को आर बाल्की ने ही शूट किया है.