scorecardresearch
 

मैंने बिकनी नहीं पहनी है: रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की अगली ‘बिकनी गर्ल’ के रूप में भले ही रानी मुखर्जी को लेकर टिंसल टाउन में सुखिर्यां उफान पर हों लेकिन रानी इस बात से इंकार करती हैं कि ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में उन्होंने यह ‘टू-पीस’ पहनी है.

Advertisement
X

बॉलीवुड की अगली ‘बिकनी गर्ल’ के रूप में भले ही रानी मुखर्जी को लेकर टिंसल टाउन में सुखिर्यां उफान पर हों लेकिन रानी इस बात से इंकार करती हैं कि ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में उन्होंने यह ‘टू-पीस’ पहनी है.

गानों में अलग तरह से पेश किया गया
फिल्म के टाइटल गीत की धुन पर रानी बिकनी जैसी एक ड्रेस में थिरकती हुई दिखेंगी. रानी ने कहा है कि बिकनी की बात कुछ और है, मैंने सलवार के साथ बिकनी टॉप पहनी है. जब आपका वजन थोड़ा कम होता है तो लोग आपको अलग तरह से देखना चाहते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है. रानी बताती हैं कि फिल्म में उनका किरदार ऐसा नहीं है कि वह ज्यादा बिंदास दिखें लेकिन गानों में मुझे अलग तरह से पेश किया गया है.

अच्‍छे ऑफर का है इंतजार
बॉलीवुड की रैटरेस के बारें में पूछे जाने पर रानी ने कहा कि इससे कलाकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता. आने वाली फिल्मों के बारें में रानी ने बताया कि वह अब चूजी हो गई हैं. वह कहती हैं कि मैं अच्छे ऑफर का इंतजार कर रही हूं. मैं विशाल भारद्वाज, इम्तियाज अली जैसे लोगों के साथ काम करनी चाहती हूं बशर्ते वे मेरी पसंद का रोल मुझे ऑफर करें.

Advertisement
Advertisement