scorecardresearch
 

शाहरुख का टोटका, अब तक नहीं देखी पहली फिल्म ‘दीवाना’

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ को रिलीज हुए आज 22 साल हो गए हैं. लेकिन शाहरुख ने अब तक वो फिल्म नहीं देखी है. उनका कहना है कि अब तक ‘दीवाना’ फिल्म नहीं देख पाने की एक खास वजह है.

Advertisement
X
शाहरुख खान की फाइल फोटो
शाहरुख खान की फाइल फोटो

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ को रिलीज हुए आज 22 साल हो गए हैं. लेकिन शाहरुख ने अब तक वो फिल्म नहीं देखी है. उनका कहना है कि अब तक ‘दीवाना’ फिल्म नहीं देख पाने की एक खास वजह है.

Advertisement

शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पिछले 22 साल से फिल्म जगत में मेहनत कर रहा हूं. मैंने आज तक ‘दीवाना’ नहीं देखी, क्योंकि मेरा मानना है कि मैं अपनी पहली और अंतिम फिल्म नहीं देखूंगा. वास्तव में कहानी तो इन दोनों के बीच में है.’

शाहरुख ने अपने एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत टेलीविजन पर ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसी धारावाहिकों के साथ की थी. आगे चलकर उन्हें निर्देशक राज कंवर की फिल्म ‘दीवाना’ मिली.

इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसे फिल्मों में नेगेटिव भूमिकाएं निभाईं, लेकिन आगे चलकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘दिल तो पागल है’ से उनकी छवि बॉलीवुड में एक रोमांटिक हीरो की बनी और वह बॉलीवुड के बादशाह कहलाने लगे.

शाहरुख जल्द ही निर्देशक फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement