scorecardresearch
 

मुझे रेखा जी बहुत पसंद हैं: अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने करियर की शुरुआत 'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क' फिल्म से की थी, अब वह 2015 में 'गुड्डू रंगीला,' 'वजीर,' और 'फितूर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने करियर की शुरुआत 'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क' फिल्म से की थी, अब वह 2015 में 'गुड्डू रंगीला,' 'वजीर,' और 'फितूर' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इंडस्ट्री में अदिति का कोई गॉडफादर नहीं है लेकिन फिर भी अदिति बिना हिम्मत हारे बॉलीबुड में जमी हुई हैं. एक खास मुलाकात में हमारी टीम को उन्होंने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताई जो बहुत ही दिलचस्प हैं. आइये जानते हैं इस हसीना को और करीब से.

Advertisement

सुना है आपकी वजह से गुड्डू और रंगीला की जिंदगी में उथल-पुथल हो जाती है?
जी हां, फिल्म में जिस पल मेरे किरदार बेबी की एंट्री होती है बेचारे गुड्डू और रंगीला की जिंदगी में उथल-पुथल हो जाती है. दोनों मुझे किडनैप तो करते हैं लेकिन किडनैपिंग के बाद सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाता है.

सुभाष कपूर कैसे डायरेक्टर हैं?
सुभाष की फिल्म के किरदार उतने सीधे-सपाट होते नहीं जितने वे दिखते हैं मसलन हर किरदार के पीछे एक इंट्रेस्टिंग स्टोरी छुपी होती है. जैसे इस फिल्म में मेरा 'बेबी' का किरदार तो सीधा-साधा है लेकिन उसका प्लान कुछ और ही होता है. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है मेरा किरदार दिलचस्प होता जाता है.

इंडस्ट्री में आप अपनी अभी तक की जर्नी को किस तरह देखती हैं?
मैं अपना अतीत कभी नहीं देखती, अगर सोचूंगी तो या तो बहुत ही खुश हो जाउंगी या फिर दुखी क्योंकि मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. मेरे पास कोई भी चॉइस करने का ऑप्शन नहीं है. खुशनसीब हूं कि मुझे स्क्रिप्ट की डिमांड पर बुला लिया जाता है. मेरे लिए डायरेक्टर्स बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं.

Advertisement

फिल्म 'वजीर' का क्या स्टेटस है?
अभी इस फिल्म के बारे में बात करना बहुत जल्दी होगा. लेकिन यह एक विशेष फिल्म है जो एक एक्टर के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण फिल्म है. 'वजीर' के लिए जितना मैं बोलूं कम होगा. उस अनुभव को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैंने फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. मैं बहुत ही खुश हुई जब मुझे चुना गया.

क्या आपकी फिल्म में 'खाप पंचायत ' के बारे में भी बताया गया है?
अगर 2015 में हम इस विषय के बारे में बात कर रहे हैं तो इससे खराब चर्चा क्या हो सकती है, यह एक स्वतंत्र देश है, लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं जहां अभी भी 'खाप' के हिसाब से काम हो रहा है. यह बिल्कुल गलत है.

'फितूर ' में आपके किरदार का ओल्डर वर्जन अब रेखा जी की जगह तब्बू करने वाली हैं?
मुझे लगता है हम सब एक किरदार को निभा रहे हैं और हम सबको उस रोल को पूरी तरह से जस्टिफाई करना चाहिए. मैं रेखा जी को बहुत पसंद करती हूं लेकिन तब्बू जी के यंगर लुक को निभाना गर्व की बात है क्योंकि आखिरकार हम सब एक रोल ही अदा कर रहे हैं.

Advertisement

किसी की बायोपिक का हिस्सा बनेंगी?
मैं 5 साल की उम्र से ही डांस कर रही हूं और मुझे बंगाल की मशहूर डांसर 'बिनोदिनी' की बायोपिक का हिस्सा बनना है.

'और देवदास' फिल्म कैसी होने वाली?
'और देवदास ' सुधीर मिश्रा की राजनीति पर आधारित फिल्म है उसमें मैं चंद्रमुखी के मॉडर्न वर्जन (चांदनी) का किरदार निभा रही हूं जो पढ़ाई-लिखाई बीच में छोड़कर राजनीति के गलियारों में पहुंच जाती है. कहानी उसी के नजरिए से दिखाई जाती है. छोटे शहर के नेता, परिवार भी दिखाए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement