अपने हैंडसम लुक्स और लीक से हटकर फिल्में करने के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत धीरे-धीरे मायानगरी में अपने पैर मजबूती से पसार रहे हैं.
'काय पो छे' और 'पीके' जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में इस बात की गवाही देती हैं. जल्द ही रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' उनकी कामयाबी के सफर को आगे ले जाने का माद्दा जरुर रखती है. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तान एम एस धोनी पर बनीं बायोपिक है.
30 सितंबर को रुपहले पर्दे पर दस्तक देने वाली इस फिल्म के ट्रेलर ने अभी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. सुशांत भी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. उन्होंने बताया, 'मुझे रिस्क लेना बहुत अच्छा लगता है, इंजीनियरिंग छोड़ कर टीवी में आया, टीवी में भी मजा नहीं आया वो छोड़कर फिल्मों में आया, मैं हमेशा से रिस्क लेता रहा हूं'.
सुशांत ने उस वक्त टीवी को अलविदा कहा जिस वक्त वो टीवी के सबसे सक्सेसफुल शो 'पवित्र रिश्ता' का हिस्सा थे. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय करने वाले सुशांत ऐसे पहले कलाकार तो नहीं हैं लेकिन अपने करियर के शुरुआती सालों में टॉप बैनर्स के साथ काम करने वाले गिने चुने कलाकारों में जरुर उन्होंने अपना नाम दर्ज करा लिया है.
कुछ समय पहले क्रिकेटर मोहम्मद अजहरउद्दीन की बायोपिक फिल्म 'अजहर' कमाई के लिहाज से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सुशांत के लिए ये बायोपिक काफी मायने रखती है. और हो भी क्यूं न, उनके कंधो पर करोड़ो भारतीयों के रियल लाइफ हीरो एम एस धोनी की लाइफ को पर्दे पर बखूबी निभाने का दारोमदार जो है.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत हद तक इस कोशिश में कामयाब भी हो गए हैं. लेकिन असली इम्तिहान अभी बाकी है, जब ये फिल्म सितंबर के महीने में दर्शकों की कसौटी पर कसने के लिए रिलीज होगी; उस समय ये देखना दिलचस्प होगा कि अपनी लाइफ में रिस्क लेने वाले सुशांत का ये रिस्क बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाढ़ पाता है.