scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर अक्षय को देखना पसंद: लीजा हेडन

शौकीन (1983) के रीमेक में लीड रोल निभा रहीं लीजा हेडन अक्षय कुमार की तारीफ करती नहीं थक रही हैं.

Advertisement
X
Actress Lisa Haydon
Actress Lisa Haydon

शौकीन (1983) के रीमेक में लीड रोल निभा रहीं लीजा हेडन अक्षय कुमार की तारीफ करती नहीं थक रही हैं.

Advertisement

फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ रहे अक्षय के बारे में वे कहती हैं, 'अक्षय के काम को मैं बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. पिछले छह-सात साल में मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं. मुझे उन्हें बड़े पर्दे देखना बहुत पसंद है क्योंकि वे जैसे ही स्क्रीन पर आते हैं तो स्क्रीन को चार चांद लग जाते हैं.'

वे कहती हैं कि ऐसी फिल्म जिसमें अन्नू कपूर, पीयूष मिश्रा और अनुपम खेर जैसे लोग हों, उसे करना आसान नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'लेकिन ईमानदारी से एक बात कहूं तो इन स्‍टार्स की मौजूदगी में मुझे कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि मैं इन एक्‍टर्स से किन्हीं मायनों में कम हूं. इसका पूरा श्रेय में इन तीनों स्‍टार्स को देना चाहूंगी.'

' 'द शौकीन्स' को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement