scorecardresearch
 

हनी सिंह का खुलासा, 'मैं हूं ऐल्कॉहॉलिक'

यूथ के बीच मशहूर पॉप म्यूजिक सेंसेशन और इंडिया में 'रैप' को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले सिंगर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह पिछले लगभग 2 सालों से लाइमलाइट से दूर रहे.

Advertisement
X
हनी सिंह
हनी सिंह

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह अफवाह रही कि यो यो हनी सिंह बीमार हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर कुछ खुलासे किए. मीडिया से खुलकर बातचीत के दौरान हनी सिंह ने खुद बताया कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार रहे और ऐल्कॉहॉलिक भी हो गए थे.

अपनी बीमारी के बारे में बिना किसी हिचकिचाहट के बताते हुए हनी सिंह ने यह भी स्वीकारा कि उन्हें एक समय में अपने घरवालों से भी डर लगने लगा था और वो भीड़ में भी जाने से घबराने लगे थे. अपने फैन्स से अचानक दूर चले जाने वाले हनी सिंह बीमारी से पहले अपने करियर के शिखर पर थे. ऐसी भी अफवाहें सुनने को मिली थीं कि हनी सिंह को रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा गया था.

कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि एक शो के दौरान शाहरुख खान से मनमुटाव हो जाने के कारण हनी सिंह को इंडस्ट्री में काम के ऑफर्स मिलना बंद हो गए. लेकिन अपनी बीमारी पर जीत हासिल कर अब जब हनी वापस आए हैं तो उन्होंने सारी अफवाहों को नकारते हुए सच खुलकर बताया.

Advertisement

बीत 18 महीनों की अपनी बीमारी को हनी सिंह अपनी जिंदगी का सबसे बुरा समय मानते हैं. इस दौरान हनी सिंह ने 4 डॉक्टर्स बदले और उन पर दवाइयांभी काम नहीं कर रही थीं. पूरी बीमारी के समय वो अपने नोएडा के घर में रहे. इस दौरान उन्होंने करीब 50 कविताएं लिखी हैं जिन्हें वो पब्लिश करवाएंगे. हनी खुद चाहते हैं कि उनके फैन्स उनकी जिंदगी का वो अंधेरा हिस्सा जानें. लेकिन अब वो बुरा समय पीछे छूट चुका है. यो यो हनी सिंह जल्दी ही एक पंजाबी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जोरावर' में एक सोल्जर के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement