scorecardresearch
 

मैंने 2 साल में 450 स्क्रिप्‍ट्स ठुकराईं : निमरत कौर

अभिनेत्री निमरत कौर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि के लिए लालायित नहीं थीं, लेकिन यह उनकी तकदीर जान पड़ती है, जिसने उन्हें एक सफल विदेशी टेलीविजन धारावाहिक 'होमलैंड' में एक भूमिका दिलाई.

Advertisement
X
निमरत काैर
निमरत काैर

अभिनेत्री निमरत कौर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि के लिए लालायित नहीं थीं, लेकिन यह उनकी तकदीर जान पड़ती है, जिसने उन्हें एक सफल विदेशी टेलीविजन धारावाहिक 'होमलैंड' में एक भूमिका दिलाई. वह कहती हैं कि 'द लंचबॉक्स' फिल्म और होमलैंड के बीच उन्होंने कुछ 'सही तलाशने' के लिए अनेक भूमिकाएं ठुकराईं. यह इंतजार बहुत लंबा था.

Advertisement

निमरत इस समय केपटाउन में 'होमलैंड' के लिए शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने वहां से फोन पर बताया, 'द लंचबॉक्स' एक साल पहले रिलीज हुई. मैंने दो साल पहले इसकी शूटिंग की. इस तरह मैंने अपनी पिछली फिल्म दो साल पहले की. हां, यह इंतजार लंबा था. लेकिन ऐसा नहीं है कि 'द लंचबॉक्स' के बाद मैं एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना का इंतजार कर रही थी.'

निमरत कहती हैं कि उन्होंने 'द लंचबॉक्स' के बाद मिली तन्हा गृहणी की भूमिका सहित अन्य अनेक भूमिकाएं ठुकराईं. उन्होंने कहा, 'मैंने दो साल में करीब 450 पटकथाओं को 'ना' कहा होगा. ऐसा नहीं है कि मैं बहुत मीन-मेख निकलने वाली बन रही थी, बल्कि मुझे कुछ सही नहीं लगा.'

निमरत 'होमलैंड' में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट की भूमिका में हैं. उन्होंने इस बारे में बताया, 'हमें अभ्यास करने का समय नहीं दिया जाता. कोई होमवर्क काम नहीं आता क्योंकि हमें हमारे दृश्य और संवाद लोकेशन पर पहुंचने पर दिए जाते हैं.'

Advertisement

निमरत को काम करने का यह तरीका ध्यान भटकाने वाला लगता है. उन्होंने कहा, 'हमने 'द लंचबॉक्स' के लिए बार-बार अभ्यास किया था. मैंने अपने किरदार और उसके संवादों पर तब तक काम किया, जब तक वे मेरा हिस्सा नहीं बन गए. यहां 'होमलैंड' की शूटिंग करना लगातार एक टेढ़े-मेढ़े घुमावदार रास्ते पर होने जैसा है. कोई नहीं जानता कि आगे क्या होना है.'

निमरत ने कहा, 'यह उत्साहजनक है. यह 'द लंचबॉक्स' से बिल्कुल अलग अनुभव है.'

Advertisement
Advertisement