scorecardresearch
 

नहीं मालूम था कि 'मर्डर 3' कर रही हूं: अदिति राव

अदिति राव हैदरी को आखिरी वक्त तक नहीं मालूम था कि वह 'मर्डर 3' में काम कर रही हैं. उन्हें इस बात का तब पता चला जब उन्होंने फिल्म का अनुबंध साइन किया.

Advertisement
X
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी को आखिरी वक्त तक नहीं मालूम था कि वह 'मर्डर 3' में काम कर रही हैं. उन्हें इस बात का तब पता चला जब उन्होंने फिल्म का अनुबंध साइन किया.

Advertisement

अदिति ने गुरुवार को यहां एक मुलाकात में बताया 'मैं विशेष भट्ट से मिली और उन्होंने मुझे कहानी सुनाई जो मुझे बेहद पसंद आई. वहां मौजूद महेश भट्ट ने पूछा 'क्या तुम ये फिल्म करोगी?' और मैंने कहा, जरूर. इसके बाद मैं उनके ऑफिस अनुबंध साइन करने गई तब उस पर 'मर्डर 3' लिखा हुआ था. मैंने पूछा कि ये क्यूं लिखा है इस पर विशेष हंसे और कहा आप 'मर्डर 3' कर रही हैं. मैं दंग रह गई क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये फिल्म करुंगी.

अदिति ने निर्देशक विशेष भट्ट की भी खूब तारीफ की और कहा 'विशेष बहुत शांत स्वभाव के हैं, उनकी एकाग्रता कभी भंग नहीं होती, मैं उन पर बहुत भरोसा करती हूं, वह बहुत ईमानदार इंसान हैं.' 'मर्डर 3' में रणदीप हुड्ड और सारा लॉरेन भी हैं और ये शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement