scorecardresearch
 

अजय देवगन को पद्मश्री, बोले-देश की सेवा करता रहूंगा

अजय देवगन को पद्म श्री  सम्मान से नवाजा गया है. वे इन दिनों शिवाय की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं और उन्होंने वहीं से इस सम्मान पर खुशी जताई है. 

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

अजय देवगन को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है. वे इन दिनों शिवाय की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं और उन्होंने वहीं से इस सम्मान पर खुशी जताई है.

अजय देवगन कहते हैं, 'अपने देश से इस तरह का सम्मान पाकर मैं तहेदिल से खुश हूं. मैं इस समय अपनी नई फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग विदेश में कर रहा हूं तो इस घोषणा ने मेरे समय को आर खास बना दिया है. मैं यह भी कहना चाहूगां कि पद्मसम्मान ने मेरे ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी भी डाल दी है और मैं वादा करता हूं कि देश की सेवा करता रहूंगा.'

Advertisement
Advertisement