बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने मंगलवार कहा कि वह अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही वह फैसला करेंगे. हाई कोर्ट ने 2008 में एक प्रशंसक को थप्पड़ मारने के लिए गोविंदा को उससे माफी मांगने को कहा था.
एक्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता हूं, जो सर्वोच्च आदेश है. मुझे अब तक अदालत का पत्र नहीं मिला है. इसलिए, मैं उसपर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. यह एक तकनीकी मुद्दा है और मैं इसपर टिप्पणी करने से बचूंगा जब तक कि पत्र नहीं मिल जाता. एकबार पत्र मिल जाने पर मैं आपको जानकारी दूंगा कि मैं इस बारे में कैसा महसूस करता हूं.' उच्चतम न्यायालय ने कल गोविंदा को सलाह दी थी कि वह अपने प्रशंसक से माफी मांगें. एक प्रशंसक ने गोविंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने एक्टर पर थप्पड़ मारने और उन्हें डराने-धमकाने का आरोप लगाया था. यह वाकया तब हुआ था जब वह 16 जनवरी 2008 को एक्टर के फिल्म सेट पर गया था.
न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर की पीठ ने कहा था, 'हम आपकी फिल्मों को देखकर आनंदित होते हैं लेकिन आप किसी को थप्पड़ मारें इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.' न्यायालय ने शिकायतकर्ता संतोष राय के साथ गोविंदा को विवाद का हल निकाल लेने का सुझाव दिया था.
इनपुट: PTI