बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट के लिए उम्र मायने नहीं रखती! करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ ही बॉलीवुड में शानदार आगाज करने वाली आलिया जब उनके ही शो 'कॉफी विद करन' में पहुंची तो ऐसे खुलासे किए जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आलिया की मानें तो उन्होंने क्लास 6th से ही डेटिंग शुरू कर दी थी.
आलिया ने कहा, 'मैंने क्लास 6th से ही डेटिंग शुरू कर दी थी. लेकिन वो रिलेशनशिप्स हार्मलेस और इनोसेंट होती थीं.' आलिया के मुताबिक, 'लेकिन वो वाकई में डेटिंग नहीं थी. हम क्लास में एक-दूसरे को देखकर बस मुस्कुराया करते थे.'
शो में आलिया शैला खान द्वारा डिजाइन किए गए गोल्डन कलर के गाउन में नजर आएंगी. रविवार को टेलिकास्ट होने वाले इस एपिसोड में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी नजर आएंगे.
2014 में आलिया भट्ट की दो बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं. इम्तियाज अली की फिल्म 'हाइवे' में वो रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी तो वहीं अभिषेक वर्मन की '2 स्टेट्स' में अर्जुन कपूर उनके को-स्टार होंगे.