अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई बार शराबी का किरदार निभाया. 'शराबी', 'सत्ते पे सत्ता', 'मुक़द्दर का सिकंदर', 'अमर अकबर एंथनी' में उन्होंने कमाल का अभिनय किया. इन फिल्मों कई सीन आज भी बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ ये सारे सीन बिना शराब पिए ही किए.
बॉलीवुड के बहुत सारे एक्टर शराबी के सीन शराब पीकर ही करना पसंद करते हैं, लेकिन बिग बी इन सबसे अलग हैं. उनका कहना है कि शराबी का रोल करने के लिए शराब पीने की जरूरत नहीं है. अमिताभ ने कहा, 'कोई जरूरी नहीं है कि शराबी के किरदार के लिए शराब पी जाए. मैं कभी इस बात को प्रोत्साहन नहीं देता.'
वैसे आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'शमिताभ' में एक बार फिर शराब पीते नजर आएंगे. आर बाल्की की यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें धनुष और अक्षरा हसन की भी अहम भूमिका है.