बॉलीवुड में तेजी से उभर रहे एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म ABCD 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डी सूजा. इस फिल्म में वरुण धवन एक डांसर की भूमिका निभा रहे हैं. जब मैंने वरुण धवन से बात की तो फिल्म के अलावा और भी कई सारी इन्ट्रेस्टिंग बातें सामने आई, पेश है एक झलक:
ABCD को जनता ने काफी सराहा था, अब सीक्वल ABCD 2, के लिए क्या चैलेंजेस थे?
बहुत ज्यादा चैलेंज था, मैंने पहली फिल्म देखी थी, मुझे ज्यादा अच्छी लगी थी, इस बार सब कुछ दुगुना और बेहतर करना था. तो मेरे और श्रद्धा के ऊपर जिम्मेदारी थी कि बेहतरीन परफॉर्मेंस दी जाए. हमने काफी मेहनत की है आशा है कि यह फिल्म चलेगी.
क्या श्रद्धा का नाम आपने ही डायरेक्टर को सुझाया था?
देखिये एक हीरोइन का रोल था, उस वक्त लोगों को नहीं पता था की श्रद्धा डांस करती हैं और मैं उन्हें बचपन से उछलते कूदते देखा है, तो मैंने रेमो सर को श्रद्धा के बारे में बताया, फिर उन्होंने मुझसे पुछा की क्या तुम श्योर हो, मैंने कहा आप एक बार बात कर लीजिये, और श्रद्धा के ऑडिशन के बाद रेमो सर को भी वो उम्दा कलाकार लगी. श्रद्धा बड़ी दिलवाली हैं.
क्या आप लोगों ने बचपन में और भी कई गानो पर साथ डांस किया है?
हाँ, काली काली आँखें, हीरो नंबर 1, तू तू तू तू तू तारा, और भी कई सारे गानों पर हम थिरकते थे.
श्रद्धा ने कहा कि उन्हें आपसे बचपन में इश्क भी था?
(हंसते हुए) सब जगह बोल रही है, 8 साल की उम्र में काहे का क्रश, काहे का प्यार, श्रद्धा बस यूँ ही सहानुभूति ले रही है.
सुना है 'चुनर' गाना सुनकर आपकी माँ की भी आँख में आसु आ गए थे?
जी वह काफी भावुक कर देने वाला गीत है, जब माँ को सुनाया तो उनकी आँखों में आंसू आ गए थे क्योंकि उन्ही दिनों नानी का देहांत हुआ था, तो सच में यह गीत काफी भावुक कर देने वाला है.
आप अपनी समस्याएं किससे शेयर करते हैं?
माँ से, उन्हें कई बातें बताता हूं. पापा से सिर्फ प्रोफेशनल या करियर की बातों पर चर्चा होती है. माँ, पापा, भाई, भाभी, मैं अपने परिवार से काफी जुड़ा हुआ हूं.
सेट पर डांस करते हुए कभी अनजाने में धक्का मुक्की होती थी?
बहुत बार, श्रद्धा और मैं धक्का मुक्की करते थे, लॉरेन को तो मैंने कई बार धकेला और राघव के साथ भी काफी बार डांस करते हुए टकरा जाता था.
प्रभु देवा के साथ आपने काम किया है, क्या वो आपको डायरेक्ट करेंगे?
अभी ऐसी बात तो नहीं हुई है, देखते हैं आगे क्या होता है.
आपके हिसाब से श्रद्धा और आपके बीच बेस्ट डांसर कौन है?
मेरे हिसाब से प्रभु देवा, बेस्ट डांसर हैं.
फिल्म रिलीज होने से पहले टेंशन होती है?
जी जरूर, अभी रिलीज होने वाली है फिल्म, इस बात की टेंशन जरूर है,
लोग आपकी तुलना सलमान खान से करने लगे हैं कि आप भविष्य के सलमान हो?
नहीं नहीं, यहां सिर्फ एक ही सलमान खान हैं, और वो हमेशा रॉक करते रहेंगे.
दिलवाले में क्या काम कर रहे हैं?
बस जो रोहित शेट्टी ने कहा, वही मैंने किया है, मेरे जानने वालों और फैंस को बहुत मजा आएगा, टिपिकल रोहित शेट्टी फिल्म होने वाली है.
सुना है आपकी फिल्म 'शुद्धि ' का सब्जेक्ट मेल्हुआ जैसे नावेल से प्रेरित है?
जी फिल्म के बारे में वैसे ही सबने बहुत कुछ कह दिया है , मेरे हिसाब से जो मेरी एक्टिंग है, मैं फिल्म में वह करूँगा. जब करन मल्होत्रा फिल्म शुरू करेंगे तो मैं और आलिया दोनों एक्ट करेंगे तभी आप निर्णय करना कि फिल्म कैसी बनी है. बस मैं ये कहना चाहूंगा की 'शुद्धि ' न ही मेल्हुआ या किसी और नावेल से प्रेरित है. यह काफी फ्रेश स्क्रिप्ट है.