scorecardresearch
 

मैं इंसाफ मांग रहां हूं, लेकिन मिल रही है तो तारीख पर तारीखः एजाज खान

कपिल शर्मी के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के लिए अपने रिकॉर्ड किए गए शो के प्रसारित न होने से परेशान ऐक्टर एजाज खान ने जब कपिल से इस बारे में पूछा तो हंगामा हो गया. मामला हॉट है और इसी मामले पर एजाज खान से हुई खास बातचीतः

Advertisement
X

बिग बॉस में एंट्री करते ही एजाज खान ने पूरे माहौल को गर्मा दिया था और शो की टीआरपी में चार चांद लगा दिए थे. लेकिन कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के लिए अपने रिकॉर्ड किए गए शो के प्रसारित न होने से परेशान एजाज ने जब कपिल से इस बारे में पूछा तो हंगामा हो गया. मामला हॉट है और इसी मामले पर एजाज खान से हुई खास बातचीतः

Advertisement

एजाज क्या मामला है यह?
मैं सिर्फ इंसाफ मांग रहा हूं, लेकिन मुझे मिल रही है तो बस तारीख पर तारीख.

आखिर वे शो क्यों नहीं दिखा रहे?
अब मैं हनी सिंह या वरुण धवन तो हूं नहीं, जब मेरा वक्त आएगा तो वही सबको जवाब देगा.

इस पूरे मामले को आप किस तरह देखते हैं?
मैं इस पूरे मामले से सिर्फ इतनी बात ही समझ पाया हूं कि बड़े स्टार के सामने सब छोटे होते हैं.

आपको लगता है कि आज आपके नाम कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है, इसलिए ऐसा हो रहा है?
बिलकुल. यह तो वक्त होता है. अब आप अमिताभ बच्चन को देखिए जब वे आज का अर्जुन में आए तो सबने कहा कि नई लड़कियों के साथ काम मत करो. लेकिन जब वे केबीसी लेकर आए तो क्या हुआ. मेरा यही कहना है कि “तुम मेरे बारे में राय न कोई कायम करना, मेरा वक्त बदलेगा तो तुम्हारी राय भी बदल जाएगी.”

Advertisement

अब क्या करेंगे?
कुछ नहीं. मैं चुप नहीं रहूंगा. वैसे भी मेरा काम जवाब देगा. संजय गुप्ता के साथ मेरी फिल्म मुंबई सागा आ रही है. इसके अलावा कॉमेडी फिल्म लव डे भी कर रहा हूं.

आपको क्या लगता है, यह सारा मामला क्यों हुआ?
अगर आज एक बड़ा आदमी मेरे साथ खड़ा होता या हो जाए तो सीन कुछ और ही होता. मैं इतना कहूंगा कि लोग अमेरिकी बकेट अपने ऊपर उंड़ेल रहे हैं लेकिन इंडिया में तो पानी की कमी है.

Advertisement
Advertisement