हिट एंड रन केस में राहत मिलने के बाद सलमान अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में फिर से जुट गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान कश्मीर में हैं. कश्मीर में सोनमर्ग के हॉटल में सलमान खान मीडिया से रूबरू हुए. होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:
क्या आप कश्मीर
का ब्रांड एंबेस्डर बनना चाहेंगे?
कश्मीर का ही क्यों, मैं पूरे भारत का एंबेस्डर बनना चाहूंगा.
कश्मीर के बारे में क्या कहना
चाहते हैं?
हम लोग स्विट्जरलैंड जाते हैं लेकिन पूरी धरती पर कश्मीर जैसा सुन्दर स्थान और कोई भी नहीं है.
अपने हिट एंड रन केस के बारे में क्या कहना चाहते हैं?
अगर दुनियाभर की घटनाओं से तुलना करें तो मेरी प्रॉब्लम तो बहुत छोटी सी है लेकिन मैं अपने प्रशंसकों का बहुत ज्यादा
आभारी हूं जो मुझे इतना सारा प्यार और दुआएं देते हैं और मैं स्वीकार करता हूं. मैं उन सबका आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे.
आपने कश्मीर में एक परिवार भी गोद लिया है और उनका बड़ा लड़का 'बजरंगी भाईजान' के सेट पर काम कर रहा है?
मैं वो सब कुछ करूंगा जिससे एक इंसान की जिंदगी बेहतर हो सके मेरे लिए सामाजिक काम करना ही पॉलिटिक्स है और मैं
वही करता रहूंगा.