scorecardresearch
 

बैटमैन के जोकर जैसा नेगेटिव कैरेक्टर करने की हसरतः शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की आखिरी हिट फिल्म 2010 की बदमाश कंपनी थी. उसके बाद से वे एक अदद हिट के लिए संघर्षरत हैं. इस हफ्ते उनकी फटा पोस्टर निकला हीरो रिलीज हो रही है, फिल्म से उनको काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement
X
'फटा पोस्टर निकला हीरो' के एक सीन में शाहिद कपूर
'फटा पोस्टर निकला हीरो' के एक सीन में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की आखिरी हिट फिल्म 2010 की बदमाश कंपनी थी. उसके बाद से वे एक अदद हिट के लिए संघर्षरत हैं. इस बीच उनकी तीन फिल्में मिलेंगे मिलेंगे, मौसम और तेरी मेरी कहानी आईं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गईं. लेकिन इन दिनों वे राजकुमार संतोषी की फिल्म फटा पोस्टर को लेकर उत्साह में हैं.

Advertisement

फिल्म में अपने रोल के बारे में शाहिद कहते हैं, “मेरे अंदर एक से ज्यादा इनसान हैं और मैं ऐसा रोल करना चाहता था जो बतौर एक ऐक्टर मुझे चैलेंज करे. फटा पोस्टर का विश्वास राव ऐसा ही कैरेक्टर है.”

लेकिन आने वाले समय में उनका मजबूत लाइन-अप है. 20 सितंबर को फटा पोस्टर निकला हीरो रिलीज हो रही है तो उसके बाद 6 दिसंबर को प्रभु देवा की ऐक्शन धमाल रैंबो राजकुमार आ रही है. उसके बाद वे तिग्मांशू धूलिया की मिलन टॉकीज में भी नजर आएंगे. यह एक लव स्टोरी है.

तरह-तरह के रोल करने वाले शाहिद से यह पूछने पर कि वे किस तरह का रोल करना चाहते हैं, तो वे कहते हैं, “मेरा मन है कि मैं बैटमैन के विलेन जोकर जैसा नेगेटिव कैरेक्टर करूं.” अब देखना है कि इस बार उनका किस्मत कितना साथ देती है.

Advertisement
Advertisement