scorecardresearch
 

एक्शन-जैक्सन के बाद दर्शकों को डराना चाहते हैं प्रभुदेवा

एक्टर-डायरेक्टर-निर्देशक प्रभुदेवा को वैसे तो एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में वह एक डरावनी फिल्म बनाना चाहते हैं

Advertisement
X
Prabhu deva
Prabhu deva

एक्टर-डायरेक्टर-निर्देशक प्रभुदेवा को वैसे तो एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में वह एक डरावनी फिल्म बनाना चाहते हैं.

इन दिनों 'एक्शन-जैक्सन' के प्रमोशन में व्यस्त प्रभुदेवा ने कहा, "अब मैं एक डरावनी फिल्म बनाना चाहता हूं. दर्शकों को डरा पाना आसान काम नहीं है. देखते हैं, भविष्य में कोई अच्छी कहानी हाथ आ जाए तो मैं एक डरावनी फिल्म बनाऊंगा." अपनी मोम की प्रतिमा देख झूम उठे प्रभुदेवा

Advertisement

गौरतलब है कि 'एक्शन जैक्सन' में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. प्रभुदेवा का कहना है कि अजय ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है, उन्होंने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रभुदेवा ने कहा कि अजय बहुत मेहनती और समर्पित अभिनेता हैं. 'एक्शन-जैक्सन' पांच दिसंबर को रिलीज हो रही है.

(इनपुट- IANS)

Advertisement
Advertisement