scorecardresearch
 

आम आदमी के स्ट्रगल का रोल करना चाहती हूं: श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की 'आशिकी 2,' 'एक विलेन,' 'हैदर' और अब 'ABCD 2' ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ABCD 2 में उनके डांस को काफी सराहना मिली है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की 'आशिकी 2,' 'एक विलेन,' 'हैदर' और अब 'ABCD 2' ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ABCD 2 में उनके डांस को काफी सराहना मिली है. श्रद्धा जल्द ही फिल्म 'बागी' और 'रॉक ऑन 2' में नजर आने वाली हैं. हमारी टीम ने श्रद्धा से इन्ही फिल्मों को लेकर बात की तो श्रद्धा ने फिल्मों के साथ-साथ अपने बारे में भी हमें काफी कुछ बताया. आइये करीब से जानते हैं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को.

Advertisement

लगातार चौथी बार आपकी फिल्म सफल हुयी है?
जी बहुत ही अच्छा लग रहा है. इतने सारे लोगों ने टिकट खरीदकर ABCD 2 देखी, उम्मीद है और भी लोग जाकर फिल्म देखेंगे.

जिस दिन फिल्म रिलीज हुयी उस दिन मुंबई में जोर की बरसात हो रही थी, आपको लगता था लोग थिएटर तक जाएंगे?
मुझे लगा कि इतनी बारिश में लोग कैसे थिएटर जाएंगे, फिर मुझे लगा की अगर सच में लोगों को ABCD 2 देखनी है तो वो जाएंगे ही जाएंगे. मैं प्रार्थना कर रही थी कि बारिश कम हो जाए फिर बाद में पता चला कि लोग थिएटर जाकर फिल्म देख रहे हैं.

वरुण धवन खुद की फिल्म नहीं देख पाते हैं, उन्हें काफी कमी नजर आती है, क्या आपको भी ऐसा लगता है?
हाँ, बिल्कुल सही, मुझे कभी-कभी लगता है कि मैं उठकर चली जाऊं और फिल्म न देखूं पर देखना तो पड़ता है और सीखना पड़ता है. मैं बेजुबान हो जाती हूं.

Advertisement

आपने क्रिटिक के रिव्यू पढ़े हैं?
मैंने एक भी रिव्यू नहीं पढ़ा है, मैंने काफी समय से पेपर नहीं पढ़ा है और उसका कारण है की खबरों से एक ब्रेक लेना चाहती हूं. पापा (शक्ति कपूर) आकर मुझे बताते हैं.

तो आप अपनी फिल्मों पर फीड बैक नहीं लेती हैं?
नहीं ऐसी बात नहीं है, मैं पढूंगी लेकिन अभी नहीं, बाद में.

किसका फीड बैक आपके लिए महत्वपूर्ण है?
मेरी फैमिली, सबसे कठोर और सबसे प्यार फीड बैक मुझे उन्ही से मिलता है. मेरे डैड जो जैसा है बिल्कुल वैसा ही बताते हैं. प्रोफेशनल तौर पर पापा मुझे फिल्म के बारे में बताते हैं. वो मेरे सबसे बड़े क्रिटिक हैं.

आपको फिल्मों के लिए लकी माना जाने लगा है?
जी सबसे पहले तो मुझे लगता है कि आजकल सिर्फ 100-200 करोड़ पर ज्यादा फोकस होता है, लेकिन मुझे लगता है पुराने जमाने में लोग एक्टिंग के तौर पर फिल्म को जज करते थे, एक्टिंग के बल पर भी फिल्म को देखना चाहिए.

अगली फिल्म 'रॉक ऑन 2 ' के लिए क्या तैयारियां चल रही हैं?
जी मैं गाना गाने वाली हूं तो उसकी प्रैक्टिस चल रही है. वोकल क्लासेज चल रही है. मसालेदार खाना और कोल्ड ड्रिंक्स से दूर हूं. रिहर्सल्स चल रही हैं. फरहान अख्तर के साथ भी काम करने का मौका मिलेगा. समांथा एडवर्ड से रोक संगीत की शिक्षा ले रही हूं. अपनी आवाज की खोज कर रही हूं.

Advertisement

आप अभी तक की फिल्मों में खुद को कितना नंबर देंगी?
मैं खुद को 10 में से 5 मार्क्स दूंगी. मुझे लगता है कि दर्शक ही आपको खिताब देते हैं.

कोई ड्रीम रोल है?
मुझे लगता है कि मैं आम आदमी के स्ट्रगल पर बन रही फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी क्योंकि मैं 'सिल्वर स्पून' लेकर पैदा हुयी हूं. मैंने स्ट्रगल नहीं देखा है. मेरे डैड ने मुझे किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. तो मुझे लगता है कि आम आदमी के स्ट्रगल से जुड़ी फिल्म का हिस्सा बनूं.

बायोपिक करना चाहेंगी?
मैं 'परवीन बाबी' की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहूंगी. आपको पता है वो मेरे ठीक बगल वाली बिल्डिंग में रहती थी. उनकी मृत्यु काफी दुखद हुयी थी, लेकिन उनकी जिंदगी काफी दिलचस्प थी, तो उनकी बायोपिक का हिस्सा बनना चाहूंगी.

क्या आपको इस बात का दुःख है की विशाल भारद्वाज ने 'रंगून ' फिल्म में आपकी जगह कंगना को लिया?
नहीं क्योंकि मुझे कंगना से प्यार है (हंसते हुए), मुझे शुरू में थोड़ा सा दुःख हुआ लेकिन बाद में बेहद खुशी हुयी की कंगना यह किरदार निभाने जा रही हैं. विशाल सर हमेशा सही लोगों को सही किरदार के लिए लेते हैं.

'बागी' फिल्म का क्या स्टेटस है, आप टाइगर के साथ काम करने वाली हैं?
शूटिंग शुरू तो हो गयी है लेकिन मैं अगस्त में सबको ज्वाइन करने वाली हूं. टाइगर बेहतरीन डांसर हैं. हम लोग तो बचपन से जानते हैं. हम लोगों के पापा दोस्त हैं.

Advertisement

'बागी' में क्या नया है?
अभी तो बात करना जल्दी होगा, लेकिन मुझे किरदार के लिए थोड़ा वजन बढ़ाना है.

खबरें थी की आप 'मिलन टॉकीज ' फिल्म का हिस्सा भी बनने वाली हैं?
नहीं मैं उस फिल्म को नहीं कर रही हूँ.

खुद को आपने 10 में से 5 मार्क्स दिए हैं, आप आलिया भट्ट को कितने मार्क्स देंगी?
आलिया को कैसे रेट करूं, आलिया बहुत अच्छी है, आलिया, परिणीति, कंगना, दीपिका, अनुष्का, प्रियंका, सब बेहतरीन हैं.

अभी आपकी फिल्मों के अनुसार आपकी इमेज एक चुलबुली और गर्ल नेक्स्ट डोर टाइप की बन गयी है, क्या आप गंभीर तरह के रोल भी करना पसंद करेंगी?
(सोचकर) मैं सिर्फ यही कहूंगी की बहुत ही जल्द आप मुझे ऐसे किरदार में देखेंगे.

Advertisement
Advertisement