सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और कमेंट की वजह से सुर्खियों में रहने वाली मॉडल और ऐक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने चिर परिचित स्टाइल में योग का वीडियो इंटरनेट पर डाला तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगे.
इस पर पूनम पांडे कहती हैं, 'योग बहुत अच्छी चीज है. इसे हर किसी को करना चाहिए. नेता से लेकर आम जनता तक आज इसको लेकर जागरूक है. पूरा देश ही नहीं दुनिया इसकी और कदम बढ़ा रही है. बस मैंने भी इसमें कुछ योगदान करने की कोशिश की है. लोग इंटरनेट पर मेरे इस वीडियो को देख रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.'
इस योग में भी हॉटनेस का छौंक लगाए जाने के बारे में उनसे पूछे जाने पर वे हंसते हुए कहती हैं, 'मैं हमेशा अपने बाथरूम और बेडरूम सीक्रेट शेयर करती आई हूं. लेकिन मैंने सोचा क्यों ना पूनम पांडे स्टाइल योग भी लोगों के साथ शेयर किया जाए. मैंने कुछ आसन अपलोड कर दिए. मैं अपने चाहने वालों के प्रति अपने प्यार का इजहार करना चाहती थी. वाकई मैं तहेदिल से चाहती हूं कि वह फिट और सेहतमंद रहें.'