scorecardresearch
 

चारों 'खान' के साथ काम करना चाहती हूं: पल्लवी शारदा

ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी पल्लवी शारदा रणबीर कपूर के साथ बेशर्म फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में दोनों ने जबरदस्त धमाल किया है. पेश है, उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः

Advertisement
X
पल्लवी शारदा
पल्लवी शारदा

ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी पल्लवी शारदा रणबीर कपूर के साथ बेशर्म फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में दोनों ने जबरदस्त धमाल किया है. पेश है, उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः

Advertisement

हमने सुना है कि आप टीनेजर थीं, तभी 100 के करीब स्टेज परफॉर्मेंसेस दे चुकी थीं, क्या यह सही है?
जी हां, जब मैं छोटी थी तो साल में 10-12 स्टेज परफॉर्मेसेस कर लेती थी. मुझे शुरू से ही कल्चरल एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करने का शौक रहा है. इसलिए कम उम्र में ही मैंने भरतनाट्यम सीख लिया था. फिर इंडियन कम्युनिटी का जो भी प्रोग्राम होता था, उसमें भी मैं पार्टिसिपेट करती थी. भांगड़ा, डांडिया और साउथ इंडियन डांसेज सब करती थी मैं.

आपको बेशर्म में रोल कैसे मिला?
यह सफर आसान नहीं रहा. जब मुझे अभिनव सिंह कश्यप ने इस रोल के ऑडिशन के लिए बुलाया तो उस समय मैं ताज एक्सप्रेस नाम से म्युजिकल थिएटर कर रही थी. मुझे दो बार ऑडिशन देने पड़े. रणबीर और अभिनव के साथ कई सिटिंग्स हुई. उसके बाद ही मुझे यह रोल मिल सका.

Advertisement


आप ने इस रोल के लिए क्या मेहनत की?

यह रोल करना मेरे लिए आसान रहा क्योंकि यह किरदार दिल्ली की लड़की का है. दिल्ली और पंजाब का बैकग्राउंड रहा है. मैं बचपन में छुट्टियों में दिल्ली आया करती थी और दिल्ली के तेवरों से बखूबी रू-ब-रू थी. बस इसलिए इस किरदार में दिल्ली का “पटाखापन” लाना मेरे लिए कुछ मुश्किल नहीं रहा.

आपने दस तोला में मनोज बाजपेयी के साथ काम किया था, कैसा अनुभव रहा था?
मनोज बेहतरीन कलाकार हैं. रणबीर जहां एक स्टाइलिश और कॉमर्शियल एक्टर हैं तो मनोज थोड़ा अलग हैं. वे बहुत ही सपोर्टिव थे. उन्होंने मुझे इस बात का एहसास ही नहीं होने दिया कि मैं विदेश से आई हूं.


आपके मम्मी पापा आइआइटी पास आउट हैं, ऐसे में आप बॉलीवुड में कैसे आ गईं?

हमारे घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहा है. लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने हमेशा से मैं जो करना चाहती थी, उसमें मेरा पूरा सपोर्ट किया. मैं बचपन से ही परफॉर्मेंसेस करती आई हूं. पापा-मम्मी मुझे अपने साथ लेकर जाते थे और पापा तो मेरी परफॉर्मेंसस को रिकॉर्ड भी करते थे. पढ़ाई का मुझे भी काफी शौक था.

आपको किन बातों ने बॉलीवुड की ओर आकर्षित किया?
मैं इंडियन हूं और मेरा लुक इंडियन हैं. मेरा बैकग्राउंड हिंदी रहा है. कल्चरली भी मैं बहुत ज्यादा इंडियन थी. बचपन से बॉलीवुड के गीतों और डांस की शौकीन रही हूं, इसलिए मैं बचपन से ही इसी फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती थी. हालांकि मैंने हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियन फिल्म भी की है.

Advertisement

आपको किन बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करना चाहती हैं?
मुझे सभी हीरो के साथ काम करना है. फिर वे सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह जैसे युवा सितारे हो या फिर सीनियर स्टार्स. लेकिन चारों खान के साथ करना मेरा ड्रीम है.

आप फिल्म के प्रचार में ज्यादा नहीं दिख रही हैं?
(हंसते हुए ) जब पूरा का पूरा कपूर खानदान हो तो पल्लवी शारदा को कौन देखना चाहेगा. मैं तो सिर्फ मजाक कर रही हूं. मैंने कपूर परिवार के साथ विदेशों में प्रचार किया है और कुछ दिन पहले जालंधर भी गई थी.

आपका ड्रीम रोल?
मैं वंडर वूमन का रोल करना चाहती हं यानी सुपर हीरोइन.

Advertisement
Advertisement