scorecardresearch
 

बिग बॉस के घरवालों को थप्‍पड़ मारना चाहती थीं तनिषा मुखर्जी की मां तनुजा

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में तनिषा मुखर्जी ने शो के आखिर तक बने रहने के लिए भले ही बहुत मेहनत की हो, लेकिन उनके खुद के घर में कोई ऐसा था जो प्रतिभागियों को थप्‍पड़ रसीद करना चाहता था. जी हां, वह और कोई नहीं बल्कि गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री और तनिषा की मां तनुजा थीं.

Advertisement
X
बिग बॉस के फिनाले में अपनी बेटी तनिषा को गले लगाते हुए तनुजा
बिग बॉस के फिनाले में अपनी बेटी तनिषा को गले लगाते हुए तनुजा

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में तनिषा मुखर्जी ने शो के आखिर तक बने रहने के लिए भले ही बहुत मेहनत की हो, लेकिन उनके खुद के घर में कोई ऐसा था जो प्रतिभागियों को थप्‍पड़ रसीद करना चाहता था. जी हां, वह और कोई नहीं बल्कि गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री और तनिषा की मां तनुजा थीं.

Advertisement

अपने जमाने की ग्‍लैमरस अभिनेत्री तनुजा को उस वक्‍त बेहद गुस्‍सा आता था जब बिग बॉस के लगभग सभी घरवाले अरमान कोहली के साथ बढ़ती उनकी बेटी तनिषा की नदजीकी को लेकर बातें करते थे.

एक अखबार के मुताबिक तनुजा ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी प्रेस को अहमियत नहीं दी. यहां तक कि अपने करियर के अच्‍छे दिनों में भी. मैंने कभी किसी बात की सफाई नहीं दी.'

तनुजा ने यह भी कहा कि वे तनिषा के बिग बॉस के घर में जाने के फैसले से कभी भी नाराज नहीं थीं. यही नहीं उन्‍होंने शो के ग्रांड फिनाले में अपनी मौजूदगी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर भी बात की. उन्‍होंने कहा, 'मैं फिनाले में जाना चाहती थी. मैं वहां क्‍यों नहीं जाती'? आपको बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि तनिषा और अरमान की बढ़ती नजदीकी की वजह से तनुजा और उनका परिवार खासा नाराज है इसलिए वे फिनाले में नहीं जाएंगे.

Advertisement

तनुजा ने यह भी कबूल किया किया कि ऐसा भी वक्‍त था जब उनका मन शो के नादान सदस्‍यों को थप्‍पड़ मारने का करता था. उन्‍होंने कहा, 'जब मैंने पहली बार शो देखा था तो मेरा मन नादान घरवालों को थप्‍पड़ मारने का करता था'.

Advertisement
Advertisement