बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु बचपन में बहुत ड्रामेबाज थीं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया है.
बिपाशा का कहना है कि बचपन में वह बहुत ड्रामेबाज थीं. बिपाशा को 'इंडियाज बिगेस्ट ड्रामेबाज' के सेट पर अपनी फिल्म 'आत्मा' का प्रचार कर रहीं थी. बिपाशा जल्द ही डरावनी फिल्म 'आत्मा' में नजर आएंगी.
उन्होंने कहा कि मैं बचपन में हर चीज के लिए रोती चीखती थी, मेरी मां जानती थीं कि मैं बड़ी ड्रामेबाज हूं, मैं रो-चीखकर जो चाहिए मांगती थी. 'आत्मा' में एक ऐसी मां की कहानी है जो अपने मृत पति की आत्मा से अपनी बच्ची को दूर रखने के लिए लड़ती है. 'आत्मा' के अलावा बिपाशा 'नो एंट्री में एंट्री' में भी नजर आएंगी.