scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय को देख मंत्रमुग्ध हो गई थीं मंदाना करीमी

इंटरनेशनल मॉडल मंदाना करीमी एकता कपूर की 'क्या कूल हैं हम' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रही हैं. इस फिल्म में व‍ह तुषार कपूर के अपॉजिट नजर आएंगी.

Advertisement
X
Mandana Karimi
Mandana Karimi

इंटरनेशनल मॉडल मंदाना करीमी एकता कपूर की 'क्या कूल हैं हम' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रही हैं. इस फिल्म में व‍ह तुषार कपूर के अपॉजिट नजर आएंगी.

Advertisement

यही नहीं वह अपनी अगली फिल्म भी साइन कर चुकी हैं जो थ्रिलर है. मॉडल रही मंदाना बताती हैं, 'मैं छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने के लिए कई बार भारत आई थी. जब मॉडलिंग शुरू की तो भारत से कई ऑफर भी मिले लेकिन मैंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. 2010 में मैं तीन महीने के मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट के लिए मुंबई आई थी. यहां अच्छा अनुभव रहा था. काम भी बढ़िया था, लेकिन उस समय मेरे कई अन्य कॉन्ट्रेक्ट भी थे. दो साल पहले मैंने मुंबई आने और बॉलीवुड में हाथ आजमाने का फैसला कर लिया.'

अपने बारे में बताते हुए मंदाना कहती हैं, 'मेरा जन्म तेहरान के पारंपरिक मुस्लिम परिवार में हुआ था, मैं बहुत ही शर्मिली और खामोश थी. मैंने आर्ट की पढ़ाई कर रखी है और मेरा अधिकतर समय अपने कमरे में कागजों, कैमरा और रंगों से खेलते हुए ही बीता करता था.'

Advertisement

यह पूछने पर किया कि क्या वे बॉलीवुड की फैन रही हैं? मंदाना कहती हैं, 'नहीं. मैंने सिर्फ 'शोले' और संजल लीला भंसाली की 'देवदास' ही कई बार देखी थी. ऐश्वर्या को देखकर मैं मंत्रमुग्ध रह गई थी. नई फिल्मों में मेरी फेवरिट 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'पीकू', 'बदलापुर' और 'एनएच10'  है.'

Advertisement
Advertisement