scorecardresearch
 

'शेर खान' के लिए नाना पाटेकर को मिले थे 3,000 रुपये

फिल्म 'द जंगल बुक' में नाना पाटेकर शेर खान के लिए डब कर रहे हैं. मजेदार यह कि 1990 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले एनिमेटेड शो जंगल बुक में भी उन्होंने ही शेर खान के लिए डब किया था जिसके लिए उन्हें 3 हजार रुपये मिले थे.

Advertisement
X
शेर खान के रोल में नाना पाटेकर
शेर खान के रोल में नाना पाटेकर

Advertisement

हाल ही में 'नटसम्राट' में अपने बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत चुके नाना पाटेकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए फिर हाजिर हैं. इस बार वह 'शेर खान' के किरदार में नजर आएंगे.

बता दें कि 8 अप्रैल की रिलीज होने वाली फिल्म 'द जंगल बुक' में नाना पाटेकर शेर खान के लिए डब कर रहे हैं. मजेदार यह कि 1990 के दशक में 'दूरदर्शन' पर आने वाले एनिमेटेड शो जंगल बुक में भी उन्होंने ही शेर खान के लिए डब किया था.

नाना ने बताया कि पहली बार मैंने कई साल पहले इस किरदार को किया था और मैं चाहता हूं कि मैं दोबारा जवान हो जाऊं. उस समय फिल्म एनएफडीसी ने रिलीज की थी और रवि मलिक ने मुझसे पूछा था कि तुम फिल्म में रोल करना चाहोगे और मैंने हां कहा था.

Advertisement

उस समय मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे, जिस वजह से यह काम मेरे लिए काफी अहम था. मुझे 3,000-5,000 रुपये मिले थे. लेकिन इस बार पैसा कोई इशू नहीं है. मैं अपने पुराने दिनों को याद करना चाहता था. मुझे बहुत खुशी कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. बता दें कि डिज्नी की 'द जंगल बुक' अमेरिका से एक हफ्ते पहले यानी 8 अप्रैल को भारत में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement