एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर फैन्स के साथ एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान अपने को-स्टार सलमान खान के बारे में पूछे गए प्रश्न का भी जवाब दिया. उन्होंने बताया कि सलमान खान के साथ काम न करने से पहले वह उनसे 'डरती' थीं.
प्रीति ने लिखा, 'मैं जिस इकलौते अभिनेता से डरा करती थी, वह थे सलमान खान. मुझे नहीं मालूम क्यों, लेकिन मैं उनसे डरती थी.' इसके अलावा प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान के बारे में फैन्स के साथ कई बातें शेयर की. उन्होंने कहा कि जब सवाल इमोशनल सीन की शूटिंग का हो, तो केवल सुपरस्टार शाहरुख खान ही उन्हें रुला सकते हैं. किंग खान के साथ 'दिल से', 'वीर जारा' और 'कल हो ना हो' सरीखी फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, 'शाहरुख इमोशनल सीन के दौरान मुझे भावुक कर देने वाले इकलौते अभिनेता हैं. ओएमजी! मैं उनके साथ कई सीन्स की शूटिंग के दौरान रोई हूं.'
इनपुट: IANS