फिल्मी सितारों के लिए हेयरस्टाइल और लुक बदलना एक चलन की तरह है, लेकिन एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने खूबसूरत बालों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करने में हमेशा ही डर लगता है. परिणीति हेयरकेयर ब्रांड पैंटीन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने कई सालों तक एक ही हेयर स्टाइल रखा.
तीन दिन, एक कमरे में एक साथ रहे सुशांत-परिणीति
परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं हमेशा से अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी, लेकिन डरती थी. लेकिन अब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आ गई, जहां मुझे अपने रोल के लिए लुक बदलना पड़ता है. मैंने कई प्रोडक्ट्स भी आजमाए हैं.'
'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत के 27 किसिंग सीन
परिणीति बोलीं, 'किरदारों के हिसाब से लुक बदलने के दौरान कई बार कैमिकल और हीट ट्रीटमेंट के कारण मेरे बाल रुखे व बेजान हो जाते थे. इसलिए हर महीने मुझे अपने दोमुंहे बालों को कटाने के लिए सैलून भागना पड़ता था.
100 करोड़ यूजर्स के साथ किसने दी Facebook की बादशाहत को चुनौती?