scorecardresearch
 

'मटरु' बनने से इमरान खान को लग रहा था डर

'मटरु की बिजली का मंडोला' के लिए फिल्म समीक्षकों ने इमरान खान के अभिनय की तारीफ की है लेकिन इमरान का कहना है कि यह एक जोखिम था जो उन्होंने उठाया.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

'मटरु की बिजली का मंडोला' के लिए फिल्म समीक्षकों ने इमरान खान के अभिनय की तारीफ की है लेकिन इमरान का कहना है कि यह एक जोखिम था जो उन्होंने उठाया.

Advertisement

इमरान ने कहा कि 'जब मैंने 'मटरु..', साइन की तो मुझे मालूम था कि यह एक जोखिम है. मैं सिर्फ इतना चाहता था कि पंकज कपूर के सामने खड़ा हो सकूं और विशाल भारद्वाज जैसे निर्देशक के साथ काम कर सकूं.'

इमरान इस फिल्म में जाट की भूमिका में हैं. इमरान ने कहा, 'मैं हैरान हूं. लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त है.' इमरान ने 2008 में 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी.

इस फिल्म में पंकज कपूर के अभिनय की भी बहुत तारीफ हो रही है. पंकज ने इसके पहले विशाल भारद्वाज की 'मकबूल' में भी काम किया था. 'मटरु...', में धूर्त राजनीतिज्ञ की भूमिका में शबाना आजमी भी हैं जिनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement