scorecardresearch
 

'बाहुबली' के लिए 30-30 अंडे खा जाता था: राणा डग्गुबत्ती

साउथ के स्टार राणा डग्गुबत्ती 'दम मारो दम', 'डिपार्टमेंट' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके हैं. डग्गुबत्ती की आने वाली फिल्म है 'बाहुबली' जो एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म है. फिल्म के लिए राणा डग्गुबत्ती ने अपना वजन 125 किलो तक बढ़ा लिया था. ऐसे ही कई राज खोले राणा डग्गुबत्ती ने जब हमारी टीम ने इस फिल्म को लेकर उनसे बात की.

Advertisement
X
राणा डग्गुबत्ती (फाइल फोटो)
राणा डग्गुबत्ती (फाइल फोटो)

साउथ के स्टार राणा डग्गुबत्ती 'दम मारो दम', 'डिपार्टमेंट' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके हैं. डग्गुबत्ती की आने वाली फिल्म है 'बाहुबली' जो एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म है. फिल्म के लिए राणा डग्गुबत्ती ने अपना वजन 125 किलो तक बढ़ा लिया था. ऐसे ही कई राज खोले राणा डग्गुबत्ती ने जब हमारी टीम ने इस फिल्म को लेकर उनसे बात की.

Advertisement

आप विलेन बने हैं?
यह एक प्राचीन कहानी है जिसमें हीरो और विलेन दोनों हैं. जैसे एक वक्त पर रावण और दुर्योधन हुआ करते थे. एस एस राजमौली जब मेरे पास आये तो मैंने हां कह दी. लगभग तीन साल शूटिंग की है और मुझे पता था कि ऐसी फिल्म कोई भी कभी नहीं बनाएगा. इस फिल्म में विलेन बनना भी काफी चैलेंजिंग था.

इतना लंबा चौड़ा भीमकाय शरीर बनाने में काफी वक्त गया होगा?
सबसे पहले मैंने और प्रभास दोनों ने 6 महीने तक एक साथ ट्रेनिंग ली और मार्शल आर्ट सीखा. इस फिल्म का एक्शन काफी भारतीय है. लड़ाई के दौरान प्रयोग किये गए हथियार भी हाथ से बनाये गए हैं. घुड़सवारी भी मैंने और प्रभास ने साथ-साथ सीखी.

तैयारी के बाद आपका कितना वजन हो गया था?
अभी तो मैं कुछ पतला हो गया हूं, पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान 3 साल तक मेरा वजन लगभग 125 किलो था.

Advertisement

उन दिनों घर वालों की क्या प्रतिक्रिया थी?
मां कहती थी की मैं इतना सारा क्यों खा रहा हूं, हर आधे घंटे में कुछ न कुछ खाता जा रहा था. हर दिन 30 अंडे तक खा जाता था. मेरे हाथ में जो भी अच्छा खाना आता था मैं तुरंत खा लेता था.

आपको कोई उदाहरण दिया गया था कि उस तरह का बनना है?
नहीं, हमारे पास कोई भी रेफेरेंस पॉइंट नहीं था. रावण और दुर्योधन जैसा किरदार होना था. डायरेक्टर एस एस राजमौली ने स्क्रिप्ट के अलावा 20 पेज का डॉक्यूमेंट दिया था जिसमें मेरे किरदार के बारे में बताया गया था जिससे मुझे काफी मदद मिली थी.

आपका पसंदीदा विलेन कौन है?
मोगैम्बो यानी अमरीश पुरी. बचपन से मुझे सिर्फ उन्हीं का नाम याद आता है.

फिल्म को हिन्दी में रिलीज कराने में आपका बहुत बड़ा हाथ है?
जब मैंने करण जौहर को अप्रोच किया तो उन्हें पसंद आया. करण जौहर ने इस फिल्म को हिंदी में प्रजेंट करने की बात की. करण ने कहा कि 'मुगल-ए-आजम' के बाद उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म देखी है.

क्या आप फिल्म 'निया' नहीं कर रहे हैं?
जी मैंने डायरेक्टर विक्रम फड़नीस से कहा कि अभी 'बाहुबली' में वक्त जा रहा है तो उन्होंने खुद इस बात को समझा. अब वह किसी और को लेकर फिल्म बनाएंगे. मैं उसका हिस्सा नहीं हूं.

Advertisement

और कोई फिल्म कर रहे हैं?
सिर्फ 'बाहुबली 1' और उसके बाद 'बाहुबली 2.'

कुछ फिल्मों के ऑफर आपने ठुकराए?
जी 'शूटआउट एट वडाला', 'निया ' जैसी फिल्मों को नहीं किया. सब कुछ मैंने 'बाहुबली' के लिए छोड़ दिया.

 

Advertisement
Advertisement