{mosimage}बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘थ्री इडिएट्स’ के लिए अपने आठ पैक एब्स हटाने के कारण वह काफी उदास थे. उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय आमिर को अपने एब्स गायब करने मे छह महीने का समय लगा. इस फिल्म में आमिर रांचो नामक एक आईआईटी छात्र की भूमिका में दिखाई देंगे, जो शारीरिक रूप से सामान्य कद काठी का है.
आमिर ने कहा, ‘‘मुझे इस पात्र के लिए वजन घटाना था क्योंकि मैं एक सामान्य छात्र की भूमिका में हूं और इसमें हृष्ट पुष्ट दिखना प्रभावशाली नहीं होता. लेकिन ‘गजनी’ के लिए एक साल की अथक कोशिशों के बाद ऐसी बॉडी बनाने के बाद इसको कम करना मेरे लिए काफी निराशाजनक था.’’ उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वह एक ‘कॉलेज ब्वाय’ की भूमिका करने में काफी डर रहे थे और इसलिए उन्होंने इस कारण अपना वजन कम कर लिया.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा, ‘‘मुझे एक 22 वर्षीय कालेज छात्र का किरदार निभाना था और यह एक काफी खतरनाक आइडिया था क्योंकि मैं 44 साल का हूं. मैंने इस फिल्म में जितना संभव हुआ है, उतने कम उम्र का दिखने की काशिश की है, इसलिए मैंने अपना वजन भी घटा लिया.’’ उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्माता राजकुमार हीरानी की आने वाली फिल्म ‘थ्री इडिएट्स’ में आमिर के साथ ‘रंग दे बसंती’ में काम कर चुके उनके साथी शरमन जोशी और माधवन भी दिखाई देंगे.