scorecardresearch
 

सोफिया हयात ने कहा- न्यूड होकर दूंगी लाइव इंटरव्यू

रियलिटी शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को अपने किसी ना किसी बयान और हरकतों के चलते चर्चाओं में रहना काफी पसंद है.

Advertisement
X
Sofia Hayat
Sofia Hayat

रियलिटी शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को अपने किसी ना किसी बयान और हरकतों के चलते चर्चाओं में रहना काफी पसंद है. यही वजह है कि आए‍ दिन वह अपने बोल्ड फोटोशूट्स या बयानबाजी के चलते खबरों में रहती हैं.

Advertisement

हाल ही कि बात करें तो सोफिया ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, मैं अपना लाइव इंटरव्यू बिलकुल न्यूड होकर देने जा रही हूं.'

 

सोफिया इनदिनों 'कान फिल्म फेस्टिवल' 2015 का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट पर इस न्यूड इंटरव्यू के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, यह इंटरव्यू कान फेस्टिवल से लाइव होगा और इसका समय करीब 10 मिनट होगा.

 

'कान' में शामिल होकर सोफिया काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. सोफिया अपने फैन्स के साथ अपना 'कान फेस्टिवल' के लिए चुनी गई ड्रेस कलेक्शन और स्विमसूट कलेक्शन तक शेयर कर रही हैं.

 

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement