रियलिटी शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को अपने किसी ना किसी बयान और हरकतों के चलते चर्चाओं में रहना काफी पसंद है. यही वजह है कि आए दिन वह अपने बोल्ड फोटोशूट्स या बयानबाजी के चलते खबरों में रहती हैं.
हाल ही कि बात करें तो सोफिया ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, मैं अपना लाइव इंटरव्यू बिलकुल न्यूड होकर देने जा रही हूं.'
I will be doing my
live interview completely naked! ;) @bbcasiannetwork @TherealNihal
— Sofia Hayat
(@sofiahayat) May 18,
2015
सोफिया इनदिनों 'कान फिल्म फेस्टिवल' 2015 का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट पर इस न्यूड इंटरव्यू के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, यह इंटरव्यू कान फेस्टिवल से लाइव होगा और इसका समय करीब 10 मिनट होगा.
Going live on @bbcasiannetwork with @TherealNihal in 10 mins live from @Festival_Cannes #Cannes2015
—
Sofia Hayat (@sofiahayat) May 18,
2015
'कान' में शामिल होकर सोफिया काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. सोफिया अपने फैन्स के साथ अपना 'कान फेस्टिवल' के लिए चुनी गई ड्रेस कलेक्शन और स्विमसूट कलेक्शन तक शेयर कर रही हैं.
Time to hit dinner and meet some of my film people #Cannes2015 #herveleger #giorgioarmani pic.twitter.com/rrSAuxRaAK
— Sofia Hayat
(@sofiahayat) May 15,
2015
Bought this swimsuit for Cannes #Cannes2015 #French #swimsuit #bikini #curves #myfabulouslife pic.twitter.com/kRzVsC0feU
— Sofia Hayat
(@sofiahayat) May 13,
2015