हिट फिल्मों के मामले में खुशकिस्मत नहीं रहे उदय चोपड़ा अब एक बार फिर धूम-3 में दिखेंगे. यश चोपड़ा के बेटे उदय अब प्रोडक्शन में भी कदम रख चुके हैं. पेश है उनसे खास बातचीत...
आप एक बार फिर से अली के कैरेक्टर में हैं, यह पहले से अलग है?
बिल्कुल नहीं. यह पहले जैसा ही मस्ती करने वाला और बिंदास है.
धूम का विलेन हीरो पर हावी हो जाता है, ऐसा क्यों?
धूम सीरीज के बड़े हिट होने की वजह से ऐसा कॉन्सेप्ट बन गया है. लेकिन हमने कुछ ऐसा सोचा नहीं था. जॉन विलेन था लेकिन बुरा आदमी नहीं था. स्टोरी आगे बढ़ती गई. जय और अली के किरदार पहले जैसे ही रहे लेकिन विलेन चेंज होता गया और लोग पसंद करते गए.
यानी इस बार भी विलेन का धमाल रहेगा?
आपने देखा ही है कि हम हर स्टोरी में विलेन का लेवल और हाई करते आ रहे हैं. इस बार आमिर का कैरेक्टर ज्यादा चालाक है. इस सीरीज की यह यूएसपी आपको फिल्म में नजर आ जाएगी.
इस बार धूम में अली को उसका प्यार मिलेगा?
हा...हा...अली बिल्कुल वैसा ही है, जैसे पहले था. इस बार भी फिल्म में उसकी लव इंट्रेस्ट है. इसके लिए ऑस्ट्रेलाई टेबरेट बैथल को लिया गया है. वे शिकागो में पुलिस ऑफिसर हैं और अली उसके चक्कर में फंस जाता है.
सुना है शूटिंग के दौरान आपको चोट भी लग गई थी?
हां. एक एक्शन सीन था, जिसमें बाइक को रैंप से उछालना था. दो रिहर्सल की, वह तो एकदम सही रही. लेकिन फाइनल सीन के दौरान थोड़ी स्पीड ज्यादा हो गई और मैं चूक गया. बाइक मेरे पैर पर गिर गई और पैर टूट गया. एक महीने आराम करना पड़ा. वैसे भी लोग कहते हैं कि जिस फिल्म में पैर टूट जाए वह हिट हो जाती है...
आप सिर्फ धूम सीरीज में हो क्यों नजर आते हैं, और फिल्मों में क्यों नहीं?
मैं ज्यादा पिक्चर नहीं करता. जब तक मुझे कुछ एक्साइट न करे तब तक मैं प्रोजेक्ट को छूने में यकीन नहीं रखता. वैसे भी मैं धूम-3 के बाद ऐक्टिंग छोड़ दूंगा. हां, अगर धूम-4 बनी तो जरूर ऐक्टिंग करूंगा. वैसे भी मैं प्रोड्यूसर बन चुका हूं और हॉलीवुड में प्रोजेक्ट चल रहे हैं. तो मैं उस पर ज्यादा देना चाहूंगा.
पिछले दिनों आप अपने काम कम रोमांस की वजह से ज्यादा चर्चाओं मे रहे?
यह सब पर्सनल चीजें हैं, मैं उनको डिस्कस करने में यकीन नहीं करता.