बॉलीवुड सितारों के बीच खेल से जुड़े फ्रेंचाइजी खरीदना इन दिनों भले ही ट्रेंड में है लेकिन आमिर खान बाकी फिल्मी सितारों से अलग राय रखते हैं. आमिर खान ने कहा कि वो कभी किसी खेल टीम के मालिक नहीं बनेंगे. आमिर ने कहा कि मुझे खेलना और खेल देखना पसंद है. लेकिन अगर ये काम मुझे फिल्मों से दूर ले जाए तो मैं उसे नहीं करूंगा.
आमिर ने कहा कि मुझे फिल्म बनाने से सुकून मिलता है. इसीलिए मैं अपना वक्त फिल्मों को ही देना चाहता हूं. सामान्य तौर पर लोग एक साल में तीन महीने का वक्त खेल पर खर्च करते हैं. मैं उन तीन महीनों में एक फिल्म पर काम करूंगा जो मुझे ज्यादा सुकून और खुशी देगा. उन्होंने कहा कि खेलों को पसंद करने के लिए और इसका समर्थन करने के लिए टीम खरीदना जरूरी नहीं है.
गौरतलब है कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स, शिल्पा शेट्टी राजस्थान रॉयल्स, अभिषेक बच्चन कबड्डी की टीम जयपुर पिंक पेंथर्स के मालिक हैं. सोनाक्षी सिन्हा वर्ल्ड कबड्डी लीग के लिए हाल ही में यूनाइटेड सिंह्स टीम खरीदी है.
-इनपुट भाषा