हाल ही में आई एक रिपोर्ट के हिसाब से दीपिका पादुकोण से यह सवाल पूछा गया था कि उन्होंने 'पीकू' की सफलता पार्टी रणबीर कपूर को तकलीफ पहुंचाने के लिए दी थी.
दरअसल हाल ही में रिलीज हुई रणबीर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर पाई और वहीं दीपिका की फिल्म ने कमाल कर दिखाया.लेकिन दीपिका ने इन सभी अफवाह को खारिज करते हुए कहा कि वे रणबीर को चोट पहुंचाने का कभी सोच भी नहीं सकती हैं. उन्होंने बताया कि ये पार्टी बहुत ही जल्दबाज़ी में हुई और 'बॉम्बे वेलवेट' की पूरी टीम को उन्होंने बुलाया था और वे आए भी थे.
दीपिका ने कहा, 'सिर्फ विक्रमादित्य मोटवाणे ही कान में थे. मैंने रणबीर और कटरीना को भी पार्टी में बुलाया था, मैं समझ सकती हूं कि वे पार्टी नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं भी अपने करियर में इस तरह की चीजों से गुजर चुकी हूं. मैं रणबीर को चोट पहुंचाने के लिए कुछ नहीं कर सकती. उन्होंने 'तमाशा' के दौरान मुझसे 'बॉम्बे वेलवेट' के बारे में बात की थी. उन्होंने इसे मुश्किल कैरेक्टर बताया था. मैंने फिल्म अभी देखी नहीं है लेकिन मैं पूरी तरह से रणबीर के साथ हूं. उनके आस-पास जिस तरह की नकारात्मकता को फैलाया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. ' दीपिका और रणबीर की जोड़ी एक बार फिर से इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में नजर आएगी.