सनी लियोन बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. सनी को बॉलीवुड में आने के लिए काफी जद्दोजहद्द करनी पड़ी थी. आज भी आए दिन सनी लियोन को किसी न किसी के बयान का सामना करना पड़ता है, लेकिन सनी इन सबसे हार मानने के बजाए लगातार अपना काम कर रही हैं. सनी लियोन एक बार फिर से रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' को होस्ट करने वाली हैं और इसे लेकर वे खासी उत्साहित हैं. सनी का सफर कैसा रहा और इंडस्ट्री में अभी तक उनका अनुभव कैसा रहा इस पर उनसे बात की हमारी टीम ने आइये जानते है.
एक बार फिर से आप 'स्पिलिट्सविला' की होस्ट बनी हैं, दोबारा क्यों?
पिछले सीजन में काफी फन था तो इस बार जब मेकर्स ने फोन किया तो मैंने टाईम निकालकर शूट करने के लिये हां कह दिया. मुझे खुद यह शो काफी पसंद है.
खबरे हैं कि आप इस बार लव गुरु की भूमिका भी निभाने वाली हैं, तो आपका लव गुरू कौन था?
(हंसते हुये) मेरा तो कोई लव गुरु नहीं था लेकिन इस शो के लिये मैंने काफी मेहनत की है.
क्या फिल्मी सितारे आसानी से टारगेट किये जाते है?
बिल्कुल, कोई भी, कभी भी, सितारों की किसी भी बात से प्रभावित हो जाता है जिसका खामियाजा सेलेब्स को उठाना पड़ता है. सितारों के नाम पर लोग काफी पब्लिसिटी ले लेते हैं.
खबरें थी कि आप सेलिना जेटली के घर से निकाली गई थी?
नहीं, बिल्कुल गलत खबर है. मैं खुद के घर में कई साल से रह रही हूं तो जो भी खबरे पिछले दिनों आ रही थी वो सिर्फ अफवाह थी.
सुना है कि आपकी फिल्म 'टीना और लोलो' अब नहीं बनेगी?
मुझे इसके बारे में कोई खबर नही है. कुछ दिनों में मेरी मुलाकात होते ही मैं आपको बता दूंगी.
'मस्तीजादे' को सेंसर सर्टिफिकेट नही मिला?
अभी सब कुछ प्रोसेस में है, जल्द ही उसके बारे में पता चल जायेगा.
एक्ट्रेस के तौर पर खुद को कैसे रेट करती है?
मैं बस सीख रही हूं और हर फिल्म के बाद खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. मैं हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी और बस काम करते हुये आगे बढ़ना चाहती हूं.
कैसी फिल्में आपको देखनी पसंद हैं?
ज्यादातर फिल्में मैं हवाई जहाज में ही देख पाती हूं. अभी कंगना की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ' और 'ABCD 2 ' देखने की चाहत है.
आपकी पिछली दो फिल्मों को जनता ने नहीं सराहा?
मैं हर फिल्म की सफलता और असफलता से सीखती हूं. फिल्म नही चलती तो बुरा लगता है लेकिन अगले ही पल खुद को काम करते हुये देखकर खुशी मिलती है. हर दिन काम करती रहती हूं.
लोग जब आपके ऊपर तरह-तरह के बयान देते हैं तो क्या उसका असर आपके निजी जिंदगी पर पड़ता है?
मैं इंसान हूं, दु:ख भी होता है लेकिन मैं कभी भी हिम्मत नहीं हारूंगी. आप मुझे कुछ भी कहो, मुझे धक्का दो या बोलते रहो, लेकिन मैं कभी हिम्मत नही हारुंगी .