बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल उन अफवाहों से बेहद नाराज हैं, जिसमें उनके बिग बॉस में भाग लेने की चर्चा हो रही है. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि वे कभी किसी भी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगी.
सबसे बोल्ड किरदार में नजर आएंगी अमीषा पटेल
रविवार को उन्होंने ट्वीट किया, लोगों के पास कोई काम नहीं है, इसलिए उनका काम अफवाहें फैलाना है. मैं बिग बॉस 8,9,10,11 या 12 में हिस्सा नहीं ले रही हूं.
Wishing all my fans who don't mind being my brothers..a v v happy rakshabandhan..
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 10, 2014