एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने अभी तक किसी जवान बेटे के पिता का किरदार अदा नहीं किया है. DNA में छपी खबर के मुताबिक जब अक्षय कुमार से
यह पूछा गया कि वह इंडस्ट्री के किस एक्टर के पिता का रोल अदा करना चाहेंगे? तो उनका जवाब मजेदार रहा.
इस सवाल पर उन्हानें किसी भी एक्टर के पिता का किरदार अदा करने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी यंग किरदार के पिता का रोल तभी करूंगा जब मेरा बेटा आरव एक्टर बन जाएगा. इसके अलावा अक्षय ने अपने बेटे आरव के बारे में यह भी कहा, 'मैं अपने बेटे को फिल्मों में अभी नहीं लाना चाहता. यह उनके पढ़ाई का समय है, मैं उनके दिमाग में ऐसे आईडिया नहीं डालना चाहता.'
फिलहाल आरव 13 साल के हैं और पढ़ाई के साथ-साथ मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं.