राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर चारों ओर चर्चित हुईं कैटरीना कैफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रेरित हैं और अगर उन्हें किसी फिल्म में सोनिया की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिले, तो उसे तुरंत स्वीकार कर लेंगी.
कैटरीना ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि सोनिया ने जो कुछ भी पाया, वह अविश्वसनीय है. वह बहुत प्रेरणादायी महिला हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह रील लाइफ में सोनिया गांधी की भूमिका निभाना पसंद करेंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘‘मैं ऐसे मौके को तुरंत पकड़ लूंगी.’’ सोनिया कैटरीना की आदर्श भी हैं. उन्होंने कहा ‘‘वह मेरी आदर्श हैं, एक महिला के तौर पर न कि एक राजनेता के तौर पर.’’
चार जून को प्रदर्शित होने जा रही राजनीति में कैटरीना ने एक युवा राजनेता की भूमिका निभाई है, लेकिन वह इन खबरों को खारिज करती हैं कि उनकी भूमिका सोनिया से मिलती है. कैटरीना ने कहा कि वह राजनीति में रुचि रखती हैं, लेकिन उसे समझ नहीं पातीं.
उन्होंने कहा कि राजनीति एक तरह से गरीबी की तरह है, जिसमें ‘‘आप रुचि रखते हो, आपको लगता है कि आप इसके लिए कुछ करो, लेकिन आपको पता नहीं है कि आपको शुरूआत कहां से करनी है.’’ कैटरीना ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी बोलने में सुविधा होती है, लेकिन अब वह हिंदी सुधारने की दिशा में भी काम कर रही हैं.