एक्ट्रेस करीना कपूर खान वैसे तो वक्त की कमी के चलते अपनी फिल्में नही देख पाती हैं लेकिन इस बार वो अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जरूर देखेंगी. लेकिन करीना के लिए यह फिल्म देखने की खास वजह है.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक करीना कहती हैं, 'मैं यह फिल्म सिर्फ सलमान खान की वजह से देखना चाहूंगी क्योंकि इसका विषय काफी अलग है. फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं और मैं सलमान के साथ अपने डांस को भी देखना चाहती हूं. मुझे इस तरह की फिल्में बहुत पसंद हैं.'
गौरतलब है कि सलमान खान की इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है, यानी यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है.