scorecardresearch
 

बेटे आरव को पर्दे पर रोमांस करते देखने में मुझे कोई दिक्कत नहीं: अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्हें पर्दे पर अपने बेटे आरव को हिरोइनो से रोमांस करते देखने में कोई दिक्कत नहीं है. वह अपने बेटे पर कोई रोक टोक नहीं लगाते.

Advertisement
X
अक्षय कुमार फिल्म 'ब्रदर्स' में
अक्षय कुमार फिल्म 'ब्रदर्स' में

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्हें पर्दे पर अपने बेटे आरव को हिरोइनो से रोमांस करते देखने में कोई दिक्कत नहीं है. वह अपने बेटे पर कोई रोक टोक नहीं लगाते.

Advertisement

अक्षय ने यहां एक इंटरव्यू में कहा, 'यह एक फिल्म है. यह मेरा काम है. अगर मैं पर्दे पर किसी के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमूं तो वह दोनों को साथ देखने में असहज महसूस नहीं करेगा.' 47 साल के एक्टर ने कहा, 'मैं उससे नहीं कहता कि क्या देखे और क्या ना देखे. इसका क्या मतलब है? बच्चे जो चाहते हैं वह चुपचाप जाकर देख सकते हैं. '

राउडी राठौड़ ' फिल्म के एक्टर ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि आरव भी मार्शल आर्ट्स में रूचि रखता है. उन्होंने कहा, आरव ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया था. मैं उसे सिखा सकता हूं क्योंकि मैं खुद एक ब्लैक बेल्ट हूं लेकिन बेहतर होगा कि उसे कोई और यह सिखाए क्योंकि बच्चे हमेशा कहते हैं डैड आपको कुछ नहीं पता.

Advertisement

खिलाड़ी कुमार ने यह सुझाव भी दिया कि सरकार को स्कूलों में सेल्फ डिफेंस की शिक्षा अनिवार्य कर देनी चाहिए. अक्षय ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार को लड़कों और लड़कियों के लिए स्कूलों में मार्शल आर्ट्स अनिवार्य कर देना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें मदद मिलेगी. अक्षय अब करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शंस ' की फिल्म 'ब्रदर्स' में दिखाई देंगे जो 14 अगस्त को रिलीज होगी.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement