scorecardresearch
 

गंभीर फिल्में नहीं बनाएंगे दबंग सलमान

बॉलीवुड के दबंग सल्लू मियां वैसे तो अस्थि मज्जा से जुड़ी बीमारी के लिए जागरूकता फैलाने का काम पूरी शिद्दत से करेंगे और उन्होंने अपने मेरू रज्जू को भी दान देने की घोषणा की है, लेकिन इस पर फिल्म .. ना बाबा ना.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के दबंग सल्लू मियां वैसे तो अस्थि मज्जा से जुड़ी बीमारी के लिए जागरूकता फैलाने का काम पूरी शिद्दत से करेंगे और उन्होंने अपने मेरू रज्जू को भी दान देने की घोषणा की है, लेकिन इस पर फिल्म .. ना बाबा ना.

सलमान ने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘मैंने एचआईवी एड्स पर ‘फिर मिलेंगे’ बनाई लेकिन किसी ने वह फिल्म नहीं देखी. गंभीर मुद्दों पर फिल्में कई बार बीमारू हो जाती हैं. मेरे लिए फिल्मों का मकसद मनोरंजन है. मैं गंभीर मुद्दों पर पर्दे के बाहर काम कर सकता हूं.’

उन्होंने बताया कि उनको मिलाकर मैरो डोनर्स रजिस्ट्री (भारत) में केवल चार हजार दानकर्ता हैं. अदाकार की संस्था बिइंग ह्यूमन ने मैरो डोनर रजिस्ट्री (भारत) के साथ इस विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए हाथ मिलाए हैं.

Advertisement
Advertisement