सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पीकू' 8 मई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अमिताभ दीपिका पादुकोण के पिता का रोल अदा कर रहे हैं. बाप और बेटी के एक अनूठे रिश्ते को बयां करती इस फिल्म के बारें में अमिताभ बच्चन से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:
फिल्म 'पीकू' की यात्रा कैसी रही?
बहुत सुखद रही और बहुत ही अच्छा लगा. दो दिग्गज कलाकार हमारे दीपिका पादुकोण और इरफान खान इनके साथ समय
बिताया हमने और जब आप फिल्म देखें तो पता चलेगा की कितना सुखद रहा ये समय हमारा.
कई दिनों के बाद पारिवारिक फिल्म रिलीज हुई है.
ऐसा सुनने में आ रहा है हालांकि मुझे इसका ध्यान नहीं है, ज्ञान नहीं है लेकिन अगर आप कह रहे हैं तो पूरा परिवार जाए और
इस फिल्म का आनंद उठाए.
क्या 'पीकू' फिल्म के किरदार से आप खुद को रिलेट कर पाते हैं?
जी नहीं, हम किरदार निभाते हैं, मैं सिर्फ वो करता हूं जो लेखक लिखता है और मैं खुद को किसी भी किरदार में नहीं देखना
चाहता मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है.
फिल्म रिलीज होने से पहले की तस्वीरें शेयर करना कितना सही है?
हम जान बुझकर तस्वीरें पहले शेयर करते हैं. मुफ्त में प्रचार हो रहा है, क्या खराबी है, ब्लॉग लिखता हूं तो उसे और आकर्षक
बनाने के लिए तस्वीर डाल देता हूं. लेकिन मैं कभी भी प्रोड्यूसर की अनुमति के बगैर कोई भी फोटो नहीं शेयर करता.
पोस्टर में इरफान ने गाड़ी उठा रखी है?
देखिये हर कलाकार को थोड़ा बहुत बोझ तो उठाना पड़ेगा, फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है की सब अपना-अपना बोझ उठ के
चल रहे हैं.
आपका भी कोई निक नेम है?
जी हां, आपको क्यों बताऊं (हंसते हुए). वैसे मैंने कई जगहों पर इस बात का जिक्र किया है आप पता कर लीजिये.
आप कहते हैं की आप अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं ऐसा क्यों?
जी हां यह काम काफी मुश्किल है और यही कारण है की अगले जन्म में मैं पत्रकार ही बनना चाहता हूं.
बाबूजी के विषय में कभी बड़ी चर्चा करेंगे आप?
उसके लिए एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस रखनी पड़ेगी क्योंकि काफी ज्यादा समय चाहिए. बाबूजी का जीवन जो है वो कम शब्दों में
बयां नहीं किया जा सकता.
दीपिका पादुकोण और अपनी बेटी श्वेता को कैसे देखते हैं?
श्वेता मेरी बेटी हैं, दीपिका पादुकोण मेरी सह कलाकार है, पीकू मेरी बेटी है, इससे आगे मैं क्या कहूं.
कोलकाता में शूटिंग के दौरान खाने पीने का क्या माहौल रहता था ?
देखिये हम 3 टाइम खाने वाले लोग हैं दीपिका का वातावरण अलग है ये हर 3 मिनट में खाना खाती हैं लेकिन इसमें ताज्जुब
की बात ये है की जाता कहां है खाना मैं जानना चाहता हूं (हंसते हुए) वैसी की वैसी दुबली पतली हैं.