'सीरियल किसर' के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता इमरान हाशमी का जन्मदिन 24 मार्च को था, केक काटने के बाद इमरान ने अपने जिंदगी के अब तक के सफर के बारे में कुछ बातें सांझा की. पेश है इस बातचीत के कुछ खास अंश:
बचपन की जन्मदिन की यादें?
मैं बांद्रा में ही पला बढ़ा हूं, बचपन में मेरे बर्थडे पर छत पर पार्टी होती थी और लोनावला जाते थे, खाना खाते थे.
कोई बर्थडे गिफ्ट याद आता है?
बड़ा गिफ्ट है जब मेरे फैन मेरे पास आते हैं और सबसे बड़ा गिफ्ट है मेरे फैंस के साथ वक्त बिताना.
क्या आप हर साल ऐसे ही मीडिया के साथ बर्थडे मनाएंगे?
मैं कोशिश करूंगा हर साल ऐसा ही माहौल हो मीडिया और फैंस के साथ बर्थडे मनाऊं, मैं वैसे भी बहुत बड़ी सेलिब्रेशन नहीं करता.
इस साल आपकी 3 फिल्में आ रही हैं उनके बारे में कुछ बताइए?
बहुत उत्साहित हूं, सबसे पहले Mr X , जो सबसे अनोखी कहानी है, दूसरी फिल्म है 'हमारी अधूरी कहानी' जो बहुत ही अलग
फिल्म है. यह फिलम 12 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसी फिल्म मैंने आज तक नहीं की और तीसरी फिल्म 'टाइगर' जो की 'बेबी
मिल्क फार्मूला' जैसी कॉन्ट्रोवर्सी पर आधारित है. फिलहाल फिल्म 'टाइगर' कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा रही. यह फिल्म भी इस
साल जल्द रिलीज होगी.
अगर अदृश्य होकर किसी के घर जाना हो, तो कहां जाएंगे?
मैं अपने प्रोड्यूसर्स के घर जाना चाहूंगा और देखूंगा कितने पैसे हैं उनके पास. इसके अलावा वो सारे काम करना चाहूंगा जो
आपको बता नहीं सकता.
सुना है आप फिल्में भी प्रोड्यूस करना चाहते हैं?
अभी नहीं , 2 साल पहले मैंने कहा था लेकिन अभी पूरी तरह से एक्टिंग में ही ध्यान देना चाहता हूं. जब तक कोई अलग स्क्रिप्ट
नहीं मिलेगी तब तक मैं कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करूंगा.
'हमारी अधूरी कहानी ' सुना है बहुत अलग है?
यह सच में बहुत ही अलग कहानी है. ऐसी फिल्म मैंने आज तक नहीं की. इस
फिल्म को महिलाएं काफी पसंद करेंगी. इस फिल्म का ट्रेलर Mr X के साथ रिलीज होगा.
आपको किस तरह के गिफ्ट्स पसंद हैं?
मुझे पैसे पसंद हैं, आई लव कैश(हंसते हुए), लेकिन कोई भेजता ही नहीं, सब फूलों का
गुलदस्ता ले आते हैं, मैंने सबको कहा है फूल मत दो लेकिन कैश दे दिया करो.
आप अपने फिल्मी करियर को कहां देखते हैं?
मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहता था. दुर्घटनावश बन गया, विक्रम भट्ट के साथ फिल्म 'राज' में असिस्टेंट डायरेक्टर बना और
अब देखिए एक्टिंग कर रहा हू्ं. सभी दोस्तों का बहुत बड़ा हाथ रहा है मेरे करियर मे, तो कहना चाहूंगा बहुत ही अच्छा करियर रहा है
अब तक.
क्या आपको क्रिकेट देखना पसंद है?
हां मैं क्रिकेट देखता हूं और अभी मेरी अगली फिल्म क्रिकेट पर ही बेस्ड है जिसकी मैं प्रैक्टिस कर रहा हूं.