इरफान खान के साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें इरफान शाही घराने से ताल्लुक रखनेवाले एक गैंगस्टर के किरदार में हैं."/> इरफान खान के साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें इरफान शाही घराने से ताल्लुक रखनेवाले एक गैंगस्टर के किरदार में हैं."/> इरफान खान के साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें इरफान शाही घराने से ताल्लुक रखनेवाले एक गैंगस्टर के किरदार में हैं."/>
हमेशा नए तरह के रोल में नजर आने वाले इरफान खान के साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें इरफान शाही घराने से ताल्लुक रखनेवाले एक गैंगस्टर के किरदार में हैं.
अपने किरदार को दर्शकों के ज़ेहन में उतारने के लिए इरफान ने अलग स्टाइल के साथ कानों में सोने की बालियां भी पहनी है. इसके लिए विशेष रूप से उन्होंने अपने कान छिदवाये हैं. इस लुक के बारे में उन्होंने बताया, ’हर किरदार के साथ लुक पर काम करना मुझे अच्छा लगता है.
पान सिंह तोमर में आर्मी बैकग्राउंड के एथलीट के किरदार के लिए मैंने अपने बाल छोटे-छोटे रखे थे. और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में मैं एक शाही खानदान से ताल्लुक रखता हूं सो इसके लिए न सिर्फ मैंने अपने बाल बढाए बल्कि अपना लुक भी बदला.’
इरफान का यह भी कहना है कि अपने किरदार के लिए अपने लुक्स से प्रयोग करना उन्हें काफी पसन्द है. लुक्स के अलावा अपने किरदार को लेकर भी इरफान काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है, ’इस फिल्म में मेरा किरदार काफी नायाब है. वह सोने के दिलवाला है. आप उसे अपनाये या न अपनाये लेकिन आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते.’