scorecardresearch
 

'कीपिंग अप विद द कर्दाशियन्स' जैसा शो करना चाहती हैं सनी लियोन

पूजा भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन टीवी रियलिटी शो स्पिट्सविला के सीजन 8 को होस्ट करने के लिए फिर से आ रही हैं. उनकी जबरदस्त पॉपुलेरिटी के चलते उन्हें फिर से यह मौका मिल रहा है.

Advertisement
X
Sunny leone
Sunny leone

पूजा भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन टीवी रियलिटी शो स्पिट्सविला के सीजन 8 को होस्ट करने के लिए फिर से आ रही हैं. उनकी जबरदस्त पॉपुलेरिटी के चलते उन्हें फिर से यह मौका मिल रहा है.

Advertisement

सनी बताती हैं, 'मेरे फ्यूचर को बनाने में बिग बॉस ने काफी मदद की है . इंडिया में काफी लोग मुझे इस शो के जरिए जानते हैं. सलमान खान के सपोर्ट और इस शो के बिना शायद मैं यहां नहीं होती.'

सनी लियोन अब इंटरनेशनल रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन के पदचिन्हों पर चलना चाहती हैं. उन्हें रियलिटी शोज हमेशा से पसंद रहे हैं और वो काफी समय से इन्हें देखती रही हैं. अगर वो सिंगल होने के साथ-साथ थोड़ी और जवान होतीं, तो स्प्लिट्सविला में एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होना पसंद करतीं.

सनी बताती हैं कि अगर सही तरह से शूटिंग कर उसे प्रेजेंट किया जाए तो वो 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियन्स' जैसे शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी.

Advertisement
Advertisement