scorecardresearch
 

सलमान खान ने कहा चांद नवाब से बात करना चाहता था लेकिन हमें लगा कहीं वो केस ना ठोक दें

'बजरंगी भाईजान' की बेशुमार सफलता के बाद सलमान खान पत्रकारों से रूबरू हुए. सलमान ने इस फिल्म से लेकर अपनी आने वाली फिल्मों और कई अन्य मुद्दों पर अपने विचार रखे. 'बजरंगी भाईजान' के बारे में उन्होंने एक बात तो साफ कर दी कि इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

'बजरंगी भाईजान' की बेशुमार सफलता के बाद सलमान खान पत्रकारों से रूबरू हुए. सलमान ने इस फिल्म से लेकर अपनी आने वाली फिल्मों और कई अन्य मुद्दों पर अपने विचार रखे. 'बजरंगी भाईजान' के बारे में उन्होंने एक बात तो साफ कर दी कि इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा.

Advertisement

चांद नवाब कहीं केस ना ठोक दे
उन्होंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बारे में बात करते हुए कहा कि इतनी उम्मीद जरूर थी कि जितने भी लोग देखेंगे उन्हें यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. सलमान खान से जब पाकिस्तानी जर्नलिस्ट चांद नवाब से प्रेरित इस फिल्म के किरदार चांद नवाब के बारे में पूछा गया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं चांद नवाब से मिलकर बहुत खुश होउंगा, लेकिन हमें लगा कि कहीं वो हमारे पर केस ना कर दे.' इसके बाद सलमान ने फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ' हर्षाली ने मुझे कहा कि मैं आपके जैसा स्टार बनना है. तो फिर मैंने उन्हें कहा कि आप तो पहले से ही स्टार हैं.' सलमान खान ने फिल्म 'हीरो' के 'मैं हूं हीरो तेरा' गाने के बारे में कहा कि उन्हें यह गाना बेहद पसंद आया इसलिए उन्होंने इसे गाने का फैसला किया. उन्होंने यह भी कहा कि रिकॉडिंग के बाद इस गाने पर काफी काम किया गया. सलमान ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' के बारे में कहा कि इस फिल्म के लिए उनके फैन्स को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें काफी वजन बढ़ाना होगा.

Advertisement

गीता मामले पर बोले सलमान
पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी पर भी सलमान खान ने बात की. सलमान खान ने गीता की घर वापसी की कोशि‍श पर पाकिस्तान के एनजीओ का शुक्रिया अदा किया. सलमान खान ने कहा जब सरकार गीता को उसके असल माता-पिता से मिलवा देगी और जब गीता यहां लौट आएगी तो वह उससे जरूर मिलेंगे. सलमान खान ने यह भी कहा, 'फिलहाल सरकार इस मामले की जांच पूरी तरह से कर रही है. अगर सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती तो यकीनन हम गीता की मदद के लिए जरूर कुछ करते. फिलहाल दोनों देशों के अधिकारियों को इस मामले में अपना काम करने दें, मुझे आशा है कि दोनों तरफ के अधिकारी इस मामले में बेहतरीन काम करेंगे.'

 

याकूब मेमन की फांसी को लेकर किए गए ट्वीट पर सलमान ने कोई भी बयान देने से साफ इंकार कर दिया. सलमान ने कहा, इस बारे में हम बाद में बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement