scorecardresearch
 

दिल तोड़ के: IAS अभ‍िषेक सिंह का डेब्यू गाना वायरल, 4 दिन में 25 मिलियन व्यूज

एक ओर जहां एडमिनिस्ट्रेशन में अभ‍िषेक सिंह अपना डंका बजा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कैमरे पर भी उन्होंने अपना जलवा बिखेर दिया है. उनकी यह परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही है.

Advertisement
X
दिल तोड़ के (यूट्यूब ग्रैब)
दिल तोड़ के (यूट्यूब ग्रैब)

Advertisement

हाल ही में रिलीज बी प्राक का गाना 'दिल तोड़ के' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. बी प्राक के इस गाने को चार दिन में 25 मिलियन से भी अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं. गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें आईएएस अभ‍िषेक सिंह ने अपना डेब्यू किया है. प्रशासन‍िक अध‍िकारी से एक प्रतिभाशाली कलाकार के तौर पर सामने आए अभ‍िषेक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

गाने में अभ‍िषेक सिंह की एक्ट‍िंग सुर्ख‍ियां बटोर रही है. पहली ही बार में यूं पर्दे पर सटीक परफॉर्मेंस देखकर लोग अभ‍िषेक से काफी इंप्रेस हैं. उनके इस म्यूजिक वीड‍ियो को अब तक करोड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. एक ओर जहां एडमिनिस्ट्रेशन में अभ‍िषेक सिंह अपना डंका बजा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कैमरे पर भी उन्होंने अपना जलवा बिखेर दिया है. उनकी यह परफॉर्मेंस लोग का दिल जीत रही है.

Advertisement

बता दें दिल तोड़ के म्यूजिक वीड‍ियो में अभ‍िषेक के अलावा जुबीन शाह और कश‍िश वोहरा भी शामिल हैं. हालांकि इन दो एक्टर्स से ज्यादा चर्चा इस वक्त आईएएस अभ‍िषेक की हो रही है. इस म्यूजिक वीड‍ियो को रोचक कोहली ने कंपोज किया है और आवाज बी प्राक ने दी है.

इस म्यूजिक वीड‍ियो के अलावा अभ‍िषेक सिंह ने शॉर्ट फिल्म 'चार पंद्रह' में भी काम किया है. इसमें भी उनके अभ‍िनय की खूब तारीफ हुई थी. यह पहली बार है जब किसी दूसरे प्रोफेशन के आर्ट‍िस्ट को इंडस्ट्री में इतना प्यार मिला है.

सुशांत केस: कंगना की मदद करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर कही ये बात

कानूनी पचड़े में फंसे पंजाबी सिंगर सिद्धू, हथियारों को प्रमोट करने का आरोप

दिल्ली क्राइम 2 में दोबारा दिखेगा अभ‍िषेक का टैलेंट

आने वाले समय में अभ‍िषेक सिंह और भी प्रोजेक्ट्स में अपना टैलेंट दिखाते नजर आएंगे. वे जल्द ही नेटफ्ल‍िक्स सीरीज दिल्ली क्राइम 2 में एक बार फिर अपनी एक्ट‍िंग स्क‍िल शो करते दिखेंगे. उन्होंने खुद आजतक से बातचीत में इस खबर को कंफर्म किया था. अभ‍िषेक ने बताया था कि किसी सरकारी काम के सिलसिले में जब वे मुंबई गए थे तब दिल्ली क्राइम की टीम ने खुद उन्हें इस सीरीज का ऑफर दिया था.

Advertisement
Advertisement