scorecardresearch
 

दोस्तों संग ट्रिप पर नहीं जा पा रहे सैफ के बेटे इब्राहिम , वीडियो बनाकर जताया दुख

इब्राहिम अली खान टिक टॉक पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में वो वीडियोज के जरिए अपने दोस्तों संग मस्ती करते रहते हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है.लेकिन वो काफी दुखी हैं.

Advertisement
X
इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान

Advertisement

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से काफी परेशान हैं. इब्राहिम की ग्रेजुएशन से लेकर ट्रिप और दोस्तों संग होने वाली मस्ती पर पानी फिर गया है और इस से वे काफी निराश हैं. इब्राहिम अली खान टिक टॉक पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में वो वीडियोज के जरिए अपने दोस्तों संग मस्ती करते रहते हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है.

इब्राहिम की फेस्टिवल में जाने की इच्छा रह गई अधूरी

इस वीडियो में इब्राहिम अली खान Marbella Summer 2020 के इवेंट्स में नहीं जा पाएंगे. ये बहुत बड़ा और मस्ती से भरा इवेंट कोरोना वायरस के चलते कैंसिल हो गया है. ऐसे में अब इब्राहिम और उनके दोस्त साथ मिलकर टिक टॉक पर दुख जता रहे हैं. उनके वीडियो में आप उनकी बातें पढ़ सकते हैं. ये सभी Marbella जाने के लिए बेहद उत्साहित थे. लेकिन अफसोस ऐसा ना हो सका.

Advertisement
@iakpataudi

just want the lads holiday :( ##fyp ##ifonly

♬ original sound - iakpataudi

इस वीडियो के कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा, 'बस अपने यारों संग छुट्टी पर जाना है.'

पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे हुए लॉकडाउन से परेशान, ट्वीट कर मांगा काम

पाताललोक में जयदीप की एक्टिंग से खुश हुईं बबीता फोगाट, कही ये बात

बता दें कि इससे पहले भी कोरोना वायरस की वजह से अपनी ग्रेजुएशन ट्रिप के कैंसिल होने का दुख मना चुके हैं. इस ट्रिप पर भी उन्हें अपने दोस्तों के साथ जाना था. लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा ना हो सका. सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान काफी फेमस होते जा रहे हैं. टिक टॉक पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी है. साथ ही वे काफी मजेदार वीडियो भी बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement