एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें सुर्खियों में हैं. इब्राहिम ने हाल ही में अपनी बहन सारा अली खान के साथ मैगजीन कवर डेब्यू दिया था. सारा और इब्राहिम Hello! मैगजीन के कवर पर नजर आए थे. दोनों इस फोटो शूट में पर्फेक्ट दिख रहे थे.
इब्राहिम ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में अपने पिता सैफ अली खान के साथ रिलेशन पर रिएक्शन दिया था. इब्राहिम ने कहा था कि आमतौर पर मैं जब भी लोगो के सामने आता हूं, चाहे मेरी मां हो, रिश्तेदार हों या पारिवारिक मित्र हो. सब मुझे मेरे पिता की छवि बताते हैं. इब्राहिम ने कहा था कि मेरे पिता के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता मेरे मार्गदर्शक हैं.
इब्राहिम सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टार किड हैं और सैफ अली खान भी कई जगह उनके साथ देखे गए हैं. जबकि इब्राहिम की फिल्म में शुरुआत का अभी भी इंतजार है. वहीं उनकी बहन सारा अली खान ने एक के बाद एक हिट से दर्शकों के दिल में जगह बना ली है.
सैफ अली खान ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में अपने बेटे इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू करने के हिंट दिए थे. सैफ ने कहा था कि मैं अपने बेटे से इस बारे में बात करूंगा और वह मुझसे गुड लुकिंग भी है. एक्टर ने कहा था कि इब्राहिम बहुत आकर्षक लड़का है और मुझे लगता है मेरे सारे बच्चों की एक्टिंग में रुचि है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नज़र आई थी. इस फिल्म के अलावा वे वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं. 1 में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म आजकल में भी नजर आएंगी.